BPSC Vacancy 2024: बिहार में होने वाली है बंपर पदों पर बहाली, जानें डिटेल्स

BPSC Vacancy 2024: बिहार में जल्द ही बंपर पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे जा सकते हैं, सूत्रों के मुताबिक 45 विभागों में ढेरों नियुक्तियां कि जाने की संभावना है.

By Shaurya Punj | August 18, 2024 3:57 PM

BPSC Vacancy 2024: बिहार सरकार बंपर पदों की बहाली की तैयारी में है. आपको बता दें बिहार सरकार जल्द ही 45 विभागों में 6 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों की घोषणा कर सकती है. इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करने कि सलाह दी जाती है.

बिहार में किन विभागों में नियुक्ति की जा सकती है

बिहार राज्य द्वारा नियुक्ति की बात करें तो जल्द ही शिक्षा, कृषि, और पंचायती राज जैसे विभागों कि नियुक्ति निकाली जा सकती है. एशिया नेट में छपी खबर के अनुसार भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है, रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है.

BPSC 70th Exam 2024: बीपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी करने से पहले यहां से देख लें एक्जाम पैटर्न

BPSC 70th Exam: बीपीएससी सीसीई में करीब 1000 पदों पर होगी भर्ती, जानें कितना मिलेगा आरक्षण?

बिहार में सक्षमता परीक्षा पास 87 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी, जानें कब होगी पोस्टिंग

वैकेंसी डिटेल

शिक्षा विभाग: 2,17,591 पद
समाज कल्याण विभाग: 1,84,000 पद
स्वास्थ्य विभाग: 65,734 पद
गृह विभाग: 41,414 पद
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग: 15,214 पद
जल संसाधन विभाग: 13,712 पद
ग्रामीण विकास विभाग: 11,784 पद
लघु जल संसाधन विभाग: 7,548 पद
परिवहन विभाग: 7,521 पद
एससी/एसटी कल्याण विभाग: 7,163 पद
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शिक्षा विभाग: 6,688 पद
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग: 6,261 पद
ऊर्जा विभाग: 5,563 पद
पंचायती राज विभाग: 5,551 पद
श्रम संसाधन विभाग: 5,039 पद
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग: 4,814 पद
सामान्य प्रशासन विभाग: 3,845 पद
भवन निर्माण विभाग: 3,828 पद
ग्रामीण कार्य विभाग: 3,346 पद
योजना एवं विकास विभाग: 3,128 पद
कृषि विभाग: 3,015 पद

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख युवाओं को नौकरी

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में संबोधन के कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही जॉब पाने वाले लोगों की संख्या 34 लाख हो जाएगी. आपको बता दें अबतक 10 लाख लोगों को जॉब मिल चुकी है. दो लाख पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. करीब पौने चार लाख शिक्षकों की बहाली शुरू की गई.

Next Article

Exit mobile version