CA बनने के लिए चाहिए ये योग्यता, जानें वेतन सहित संपूर्ण जानकारी
CA बनने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक है.अगर आपने कॉमर्स स्ट्रीम में निर्धारित अंको के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुशन डिग्री प्राप्त की है तो आप सीए आईपीसी परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं.
CA as Profession: हमारे देश में ऐसे लाखों युवा हैं जो CA बनकर नाम कमाना चाहते हैं. साथ ही अच्छा पैकेज भी पाना चाहते हैं. CA बनने के लिए 12वीं कक्षा से ही तैयारी में लग जाते हैं. CA बनने का सपना है, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
CA बनने की जानकारी
CA यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना लाखों युवाओं का होता है, लेकिन वही बन पाता है. जिसमें जि-जान लगाकर मेहनत करने की इच्छा होती है. अगर आपका भी सपना है CA बनने का तो इसके लिए विभिन्न प्रकार के परीक्षाओं से गुजरना होगा. सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक है.अगर आपने कॉमर्स स्ट्रीम में निर्धारित अंको के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुशन डिग्री प्राप्त की है तो आप सीए आईपीसी परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं. CA की नौकरी भारत में सबसे प्रतिष्ठित मानी जाती है.इस नौकरी में वेतन तो अच्छा मिलता ही है, साथ में इज्जत भी बहुत मिलती है. आज इस लेख के माध्यम से CA से संबंधित समस्त जानकारी को आपके साथ साझा करेंगे. लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. इस लेख में CA बनने कि योग्यता, वेतन और भी जानकारी देंगे.
CHARTERD ACCOUNTANT
योग्यता
CA बनने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक है. अगर आप बारहवीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 5 वर्ष का समय लगेगा वहीं ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स की अवधि साढ़े चार वर्ष होती है. 12वीं के बाद इस कोर्स में प्रवेश के लिए आपको सबसे पहले सीए सीपीटी एंट्रेस एग्जाम में भाग लेना होगा, अच्छे प्रदर्शन के साथ. 12th के बाद सीए करने के लिए तीन चरण होते हैं जिसमें पहला चरण सीए फॉउंडेशन कोर्स होता है इस कोर्स की अवधि 4 महीने की होती है. दूसरे चरण में सीए इंटरमीडिएट एग्जाम पास करना होता इसकी अवधि 2.5 साल से 3 साल तक की होती है. साथ ही अगर आपने कॉमर्स स्ट्रीम में निर्धारित अंको के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुशन की डिग्री प्राप्त की है तो आप सीए आईपीसी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसकी अवधि 9 माह की होती है.
ALSO READ – Online Courses 2024 : ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए घर बैठें करें पढ़ाई , होगी बढ़िया कमाई
क्या पढ़े
CA की तैयारी करने के लिए आपको कक्षा 10वी के बाद 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम लेनी चाहिए. उसके बाद आप 12वी की परीक्षा पास करने के बाद आपको CA फाउंडेशन कोर्स के लिए में रजिस्ट्रेशन करना चाहिए. CA फाउंडेशन में आपको 4 सब्जेक्ट पढने पड़ते हे.
- Paper 1: Accounts
- Paper 2: Business Laws
- Paper 3: Quantitative Aptitude
- Paper 4: Business Economics
नौकरी
ऐसा माना जाता है कि सीए का कोर्स करने के बाद केवल बैंकिंग सेक्टर में ही नौकरी मिल सकती है. लेकिन ऐसा नहीं बिल्कुल भी नहीं है. अगर आप सीए का कोर्स करने के बाद बैंकिंग क्षेत्र के अलावा वित्तीय संस्थानों, सरकारी एवं निजी क्षेत्र, बीमा से जुड़ी कंपनियों, निवेश बैंकिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म्स, कंसल्टेंसी एवं बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनियों में भी नौकरी पा सकते हैं.
वेतन
भारत में सीए की नौकरी करने वाले को सैलरी लाखों में मिलती है. चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद ही आपका शुरुआती पैकेज 5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक का हो जाता है. इसके अलावा अनुभव होने के साथ ही आपको 2 लाख रुपये मासिक से लेकर 16 लाख रुपये महीने वेतन प्राप्त हो सकता है. आपका जैसे – जैसे अनुभव बढ़ता जाता है, कंपनियां आपको 20 लाख से लेकर 30 लाख वार्षिक का पैकेज भी दे सकती हैं.