23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career Guidance : दसवीं के बाद से ही शुरू कर दें करियर प्लैनिंग, चुनें सही विकल्प

Career Guidance : दसवीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों को अपने करियर के लिए सजक होना अत्यंत आवश्यक होता है. दसवीं के बाद लिए गए फैसले छात्रों के कैरियर और उनके आने वाले भविष्य को आकार देते हैं.

Career Guidance : दसवीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों को अपने करियर के लिए सजक होना अत्यंत आवश्यक होता है. दसवीं के बाद लिए गए फैसले छात्रों के कैरियर और उनके आने वाले भविष्य को आकार देते हैं. इसीलिए छात्रों को यह सालाह दी जाती है कि वह अपने करियर के लिए सही समय पर जागरूक हो जाएं ताकि प्रोफेशनल दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए वह पहले से ही पूरी तरह से तैयार रहें.

अपने बारे में जानने से करें शुरुआत

अपने करियर को बेहतर करने के लिए विभिन्न विकल्पों का अच्छे से विश्लेषण करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए. इसके अतिरिक्त अपनी रुचियां, कमजोरी और ताकत का पता लगाना भी बहुत जरूरी होता है. अपने बारे में जाने की आप किस चीज में तेज है और किस चीज में कमजोर और क्या करना आपको सबसे ज्यादा पसंद है. यह करने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के स्किल टेस्ट, वर्कशॉप, और कैरियर गाइडेंस, के सेशन में सम्मिलित होना चाहिए. ऐसा करने से आप अपने करियर के लिए सही विकल्प चुनने में अधिक समर्थ होंगे और एक बेहतर करियर ऑप्शन का चुनाव कर सकेंगे.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी दसवीं के बाद ही शुरू कर दें

वे छात्र जो डॉक्टर या इंजीनियर या सिविल सर्विसेज की नौकरी करने के इच्छुक हैं उन्हें इन कोर्सेस के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे की नीट, आईआईटी, आईएएस, आईपीएस की तैयारी दसवीं उत्तीर्ण होने के बाद शुरू कर देनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाती है. जिस भी क्षेत्र में आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उस क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना बेहद जरूरी होता है. इसीलिए करियर प्लानिंग में उच्च शिक्षा के प्रति पहले से ही सजग रहें और बेहतर प्रदर्शन के लिए पहले से तैयारी रखें.

नए विकल्पों पर भी करें विचार

अपनी स्किल और क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए सही विकल्प चुनने का प्रयास करें. अगर आपमें कुछ नया करने की क्षमता और इच्छा शक्ति है, तो किसी अन्य चीज में अपना समय व्यर्थ करने के बजाय अपनी स्किल को और भी बेहतर करने में और उसमें अपना करियर बनाने पर फोकस करें. पारंपरिक करियर विकल्पों के विपरीत आप डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एआई, आर्किटेक्ट, कंटेंट क्रिएशन, जैसी विधाओं में भी अपना करियर बनाने के बारे में जरूर सोचें.

आज के युग में विकल्पों के साथ अवसर एवं संसाधनों की कोई कमी नहीं है. इनका फायदा उठाते हुए नई स्किल्स सीखने पर और उसमें अपना करियर बनाने के बारे में भी सोच सकते हैं. स्टार्टअप और नया बिजनेस शुरू करना भी भविष्य में एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें