Career in Yoga: योग में बनाना है करियर, तो इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
Career in Yoga मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग ने विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं. ये सभी कोर्स गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय नयी दिल्ली से हैं. आप अगर योग में करियर बनाना चाहते है तो कोर्स में प्रवेश लेकर आगे का आधार बना सकते हैं.
Career in Yoga: भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत संचालित स्वायत्त संस्थान मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग ने शैक्षणिक सत्र- 2024 के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं. ये सभी कोर्स गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय नयी दिल्ली से संबद्ध हैं. आप अगर योग में करियर बनाना चाहते हैं, तो अपनी योग्यता के अनुसार इनमें से किसी एक कोर्स में प्रवेश लेकर आगे का आधार बना सकते हैं.
Career in Yoga: कोर्स जिनमें है प्रवेश का मौका
योग में बीएससी प्रोग्राम : इस कोर्स में सीटों की 30 है. किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास छात्र इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी का आयु 1 अगस्त, 2024 को 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. कोर्स में प्रवेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के माध्यम से मिलेगा. टेस्ट में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स से क्रमश: 30-30 प्रश्न, बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी में 30 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस से 15, इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉम्प्रिहेंशन से 15 प्रश्न पूछे जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए विवरण देखें- http://www.yogamdniy.nic.in//WriteReadData/LINKS/BSC(Yoga)0b2d0390-f087-4b70-8dba-a776d3eb6f11.pdf
योग में एमएससी प्रोग्राम : इस कोर्स की भी कुल 30 सीट हैं. मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीएससी (योग) अथवा साइंस/ मेडिकल/पैरामेडिकल/ फिजियोथेरेपी में ग्रेजुएशन लेवल की डिग्री के साथ योग में एक वर्ष का डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु 1 अगस्त, 2024 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को संस्थान की ओर से आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना होगा, जिसकी विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं. नोटिफिकेशन देखें – http://www.yogamdniy.nic.in//WriteReadData/LINKS/MSc(Yoga)5fbf4cc3-99d7-4965-8685-8c255745d214.pdf
योग थेरेपी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा : इस एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की कुल 20 सीटें हैं. मान्यताप्राप्त संस्थान से मेडिकल/ पैरामेडिकल/ फिजियोथेरेपी में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ चार वर्षीय ग्रेजुएशन की डिग्री रखनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें- http://www.yogamdniy.nic.in//WriteReadData/LINKS/pgdytmpcb24b3c7-a986-4da4-aa8c-e8c21bb520b5.pdf
आवेदन करने की अंतिम तिथि
इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 20 मार्च, 2024 तक नोटिफिकेशन में बताये गये तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Career in Yoga: जॉब के मौके मिलेंगे यहां
योग में जब आप प्रमाणपत्र हासिल कर लेंगे, तो आपके पास काम करने के कई प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे. इसके बाद आप स्कूल एवं कॉलेज में योग शिक्षक के तौर पर जॉब शुरू कर सकते हैं. योग केंद्रों, फिटनेस सेंटरों, अस्पतालों और अन्य संस्थान में बतौर योग प्रशिक्षण कक्षाएं ले सकते हैं. आपके पास स्वयं का योग प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने का विकल्प होगा. आप योग प्रशिक्षण पर केंद्रित अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं.
Also Read: NEET UG 2024: कल तक कर सकते हैं आवेदन विंडो में सुधार, 5 मई को होनी है परीक्षा