Career : भारतीय छात्र अब अमेरिका के कंपनियों में कर सकेंगे इंटर्नशिप, यहां से करें आवेदन

भारत के वाणिज्य दूतावाश ने अपने एक्स पर पर पोस्ट करते हुए, घोषना किया है. न्यूयॉर्क में भारतीय छात्रों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर खोजने के लिए एक मंच विकसित किया है.

By Vishnu Kumar | July 3, 2024 5:15 PM
an image

न्यूयॉर्क स्थित भारत के वाणिज्य दूतावाश ने भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका की कंपनियों में इंटर्नशिप करने के अवसर खोजने हेतु एक पहल का शुभारंभ किया है. अब भारतीय छात्र भी विदेशों में जाकर इंटर्नशिप कर सकेंगे.

भारतीय छात्रों के लिए एक पहल

Career : भारतीय छात्र अब अमेरिका के कंपनियों में कर सकेंगे इंटर्नशिप, यहां से करें आवेदन 3

अगर आप भी विदेशों के अलग-अलग कंपनियों में जाकर इंटर्नशिप करना चाहते हैं. तो यह खबर महत्वपूर्ण है. इस खबर के माध्यम से जानकारी देंगे की आप कैसे विदेशों में जाकर इंटर्नशिप कर अपने स्किल को और बेहतर बना सकते हैं. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावाश ने भारतीय विधार्थियों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनियों में छात्रों के ज्ञान अथवा स्किल को बेहतर करने के लिए इंटर्नशिप के अवसर खोजने के लिए एक पहल शुरु किया है. इस जानकारी को सोशल मिडिया एक्स के द्वारा साझा किया गया है.

also read – CA बनने के लिए चाहिए ये योग्यता, जानें वेतन सहित संपूर्ण जानकारी

क्या कहा सोशल मिडिया में

Career : भारत के वाणिज्य दूतावाश ने अपने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पर पोस्ट करते हुए, घोषना किया है कि, “अपने अधिकार क्षेत्र में भारतीय छात्रों का समर्थन करने की पहल के हिस्से के रूप में, न्यूयॉर्क में भारतीय छात्रों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर खोजने के लिए एक मंच विकसित किया है. यह पोस्ट @indiainNewYork हैंडल पर शेयर किया गया है.

Career : भारतीय छात्र अब अमेरिका के कंपनियों में कर सकेंगे इंटर्नशिप, यहां से करें आवेदन 4

, सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पर पोस्ट करते हुए कहा गया है की- “कई भारतीय और अमेरिकी कंपनियां और संगठन योग्य भारतीय छात्रों को इंटर्नशिप के मौके देने पर विचार करने के लिए सहमत हो गए हैं.

कैसे कर सकते हैं आवेदन

Career : आवेदन करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में लिंक भी शेयर किया गया है. जो उम्मीदवार इच्छूक हैं. वो लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को पोर्टल में दिए गए विवरण के अनुसार सीधे कंपनियों में आवेदन करने की सलाह भी दर्ज है. पोस्ट के माध्यम से कहा गया है कि- जो छात्र अप्लाई करते हैं उन्हें यह ध्यान देना चाहिए की इंटर्नशिप के लिए चयन में वाणिज्य दूतावाश की कोई भूमिका नहीं है, और न ही वो जिम्मेदार हैं. उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले सभी निर्देशित बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए.

Exit mobile version