Career story: एनर्जी मैनेजमेंट करियर में ऐसे बढ़ें आगे

बीते दशक में दुनिया भर में ऊर्जा प्रबंधन यानी एनर्जी मैनेजमेंट के पेशेवरों की मांग तेजी से बढ़ी है और यह एक बेहतरीन संभावनाओं वाला कार्यक्षेत्र बन गया है. जानें इस करियर में कैसे बढ़ सकते हैं आगे...

By Preeti Singh Parihar | October 21, 2024 8:51 PM
an image

Career story : घरेलू उपयोग से लेकर औद्योगिक क्षेत्र तक ऊर्जा हर किसी के विकास का अहम आधार है. प्राकृतिक संसाधनों से ऊर्जा के लगातार दोहन और गर्म होती धरती, असंतुलित होते पर्यावरण को देखते हुए ऊर्जा उत्पादन एवं एसके सही तरीके से प्रबंधन की दरकार बढ़ती जा रही है. इसलिए एनर्जी मैनेजमेंट के पेशेवरों की मांग भी बढ़ रही है. आपकी अगर इस कार्यक्षेत्र में रुचि है, तो आप इसमें एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं.

कोर्स, जिनसे बनेगा भविष्य का आधार

साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग करनेवालों के लिए एनर्जी मैनेजमेंट एक बेहतरीन करियर विकल्प है. बीटेक, बीई या बीएससी के बाद एनर्जी मैनेजमेंट में एमबीए या पीजीडीएम या एमटेक कर सकते हैं. देश के कई प्रमुख इंस्टीट्यूट एवं यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर एनर्जी मैनेजमेंट या एनर्जी स्टडीज से जुड़े कोर्स संचालित कर रहे हैं. कई बिजनेस संस्थान भी एनर्जी मैनेजमेंट या पावर मैनेजमेंट में एमबीए कोर्स संचालित करते हैं. एनर्जी मैनेजमेंट में प्राकृतिक संसाधनों, जैसे कि तेल, गैस, जैव ईंधन, जल, पवन, सौर ऊर्जा से ऊर्जा का उत्पादन, संग्रह एवं बचत का अध्ययन शामिल है.

करियर बनाने के मौके मिलेंगे यहां

यह एक व्यापक कार्य क्षेत्र हैं, जिसमें सरकारी एवं प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में कुशल एनर्जी मैनेजर के लिए जॉब के अच्छे अवसर हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियों में अब एनर्जी ऑडिटिंग, एनर्जी सेविंग और एनर्जी मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन करनेवाले अभ्यर्थी खासतौर पर नियुक्त किये जाते हैं. आप इस क्षेत्र में प्रोजेक्ट या ऑपरेशंस मैनेजर, एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी एक्सपर्ट, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर इन पावर ट्रेनिंग के तौर पर जॉब शुरू कर सकते हैं. एनटीपीसी, नेशनल पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, दामोदर वैली कॉरपोरेशन, एनएचपीसी, नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन आदि ऐसे प्रमुख संगठन हैं, एनर्जी मैनेजमेंट में एमबीए करने वालों को जॉब देते हैं.

प्रमुख कोर्स एवं संस्थान के बारे में जानें

एमटेक (एनर्जी टेक्नोलॉजी एंड एनवायर्नमेंट मैनेजमेंट)- स्कूल ऑफ एनर्जी एंड एनवायर्नमेंट मैनेजमेंट, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल- www.rgtu.net
एमबीए (एनर्जी मैनेजमेंट)- राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, राय बरेली- http://www.rgipt.ac.in
एमटेक (एनर्जी मैनेजमेंट)- स्कूल ऑफ एनर्जी एंड एनवायर्नमेंटल स्टडीज, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर- www.seec.dauniv.ac.in
एमटेक (एनर्जी मैनेजमेंट)- मेकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कलीकट- www.nitc.ac.in.

यह भी पढ़ें : Admission Alert 2024 : सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर पीएचडी तक कई प्रोग्राम में प्रवेश का मौका, जानें संस्थान व कोर्स के बारे में

यह भी पढ़ें : CLAT 2025: क्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी आगे, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन

Exit mobile version