13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career Tips: Political Science में बनाना चाहते हैं करियर, तो आपके पास हैं ढेर सारे ऑप्शन

राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री पूरा करने के बाद, छात्र राजनीति विज्ञान में पीजी का चयन कर सकते हैं. बीए राजनीति विज्ञान का अध्ययन आपको कानून, पत्रकारिता, अंतरराष्ट्रीय मामलों, प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा, सरकारी एजेंसियों और राजनीतिक कार्यालयों में पदों सहित विभिन्न प्रकार के करियर के लिए तैयार करता है.

Career Tips: यदि आप राजनीतिक अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की बारे में बारीकियों से समझना चाहते हैं, तो राजनीति विज्ञान में करियर कि आपके लिए आपार संभावनाएं हैं. इसमें स्नातक की डिग्री काफ़ी लोकप्रिय है. राजनीति विज्ञान में बीए राजनीति, कानून, सरकारी विभागों, कूटनीति और कई अन्य क्षेत्रों के बारे में बारीकियों से समझने में आपकी मदद करती है. एक ऐसी शाखा होने के नाते जो विभिन्न राजनीतिक प्रणालियों, सरकारी मुद्दों और राजनीतिक आचरण का अध्ययन करती है. बीए राजनीति विज्ञान की डिग्री के साथ, आप विषय की एक मजबूत समझ हासिल कर सकते हैं, जो आगे आपके करियर में काफ़ी मददगार साबित हो सकती है. आज इस लेख के माध्यम से राजनीति विज्ञान के बारे में बताएंगे. जिसे पढ़ने के बाद आप अपने करियर को सफल बना सकते हैं.

बीए राजनीति विज्ञान क्या है?

बैचलर ऑफ आर्ट्स इन पॉलिटिकल साइंस कि अवधि 3 से 4 साल तक का होता है. यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है. राजनीति विज्ञान दुनिया भर में राजनीतिक संस्थानों और उनके व्यवहार के विस्तृत अध्ययन से संबंधित है. इसके अंतर्गत समाजविज्ञान, अंतरराष्ट्रीय संबंधों और अर्थविज्ञान जैसे विभिन्न विविध पहलुओं के साथ-साथ सरकार के परिचालन स्ट्रक्चर पर प्रमुख जोर दिया जाता है. यह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध संस्थानों द्वारा पेश किया जाने वाला एक लोकप्रिय कोर्स है.

also read – PhD Courses: पीएचडी करना चाहते हैं तो जानें क्या होती है इसके लिए योग्यता और फीस

राजनीति विज्ञान का अध्ययन क्यों करना चाहिए ?

नीचे बीए राजनीति विज्ञान चुनने के कुछ प्रमुख फायदे दिए गए हैं:

राजनीति विज्ञान का अध्ययन आपको आलोचनात्मक और स्वतंत्र रूप से सोचने के लिए तैयार करता है. इस कोर्स को करने के बाद आपको निजी, लाभकारी और गैर-लाभकारी संगठनों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र में कई अलग-अलग करियर के लिए अवसर प्रदान कर सकती है. साथ ही इससे आपको विभिन्न दृष्टिकोणों की सराहना करने में मदद मिलती है. तर्क वितर्क करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
बीए राजनीति विज्ञान का अध्ययन आपको कानून, पत्रकारिता, अंतरराष्ट्रीय मामलों, प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा, सरकारी एजेंसियों और राजनीतिक कार्यालयों में पदों सहित विभिन्न प्रकार के करियर के लिए तैयार करता है.

नौकरी

राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री पूरा करने के बाद, छात्र राजनीति विज्ञान में पीजी का चयन कर सकते हैं. या सरकार और अंतरराष्ट्रीय राजनीति, संघर्ष विश्लेषण और संकल्प, सार्वजनिक नीति, वैश्विक अध्ययन, लोक प्रशासन, अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र और वाणिज्यिक कूटनीति, अंतरराष्ट्रीय संबंधों में विशेषज्ञता का चयन कर सकते हैं. साथ ही आपको यह भी बताते चलें की राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री के साथ, आप सिविल सेवा, कानून, राजनीतिक वैज्ञानिक, सामाजिक सेवा, पत्रकारिता, विपणन, शिक्षण, आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार करने के लिए एक मजबूत आधार बना सकते हैं. बीए पॉलिटिकल साइंस के बाद कुछ प्रमुख करियर विकल्प हैं-

सिविल सर्विसेज
आईएएस और आईएफएस (Indian Foreign Services) एक बेस्ट करियर ऑप्शन है , इस पद में रहते हुए अपने देश के लिए अच्छा काम करना और बड़े निर्णय लेने के लिए होता है. आईएएस ऑफिसर देश के वेलफेयर के लिए काम करते हैं. सिविल सर्विसेज के एग्जाम में पॉलिटिकल सवाल आते हैं, जो पॉलिटिकल साइंस वाले स्टूडेंट्स आसानी से कर पाते हैं.

एलएलबी
पॉलिटिकल साइंस में बीए के बाद आप लॉ कर सकते है और एक बेहतर वकील बन सकते हैं. यह कोर्स 3 साल का होता है, जो फिर आपको एक एग्जाम देना पड़ता है जिसे ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन कंडक्ट करता है.

पत्रकारिता
मीडिया पॉलिटिक्स आज के समय में सबसे बड़ा क्षेत्र बन चुका है. इसमें करियर बनाने के लिए राजनिती विज्ञान कि जनकारी होला जरुरी है. मीडिया पॉलिटिक्स से जुड़े सभी मुद्दों को कवर करती है. अगर आप पब्लिक अवेयरनेस के लिए काम करना चाहते हैं, तो पत्रकारिता चुन सकते हैं. पत्रकारिता करने के बाद आप एडिटर, पॉलिटिकल एंकर और कॉरेस्पोंडेंट बन सकते हैं, इसके लिए आप मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हैं.

समाज सेवा
अगर आप एक समाज सेवक के रूप में किसी सोसाइटी के लिए काम करना चाहते हैं. तो सोशल सर्विस में
करियर बना सकते हैं. इसके लिए आपको राजनीति से जुड़ना होता है और फिर NGOs के लिए काम कर सकते हैं. चाहे तो आप सोशल वर्क में डिप्लोमा भी कर सकते है.

पॉलिटिकल साइंटिस्ट
यह एक राजनीतिक वैज्ञानिक की भूमिका में सरकारी सिस्टम के अलग-अलग पहलुओं का अध्ययन, जैसे शहर/देश कैसे संचालित होते हैं, कैसे बातचीत करते हैं और सरकारी नीतियों के प्रभाव का अध्ययन शामिल है.

निम्न पदों पर भी नौकरी के लिए आपार संभावनाएं हैं-

  • लाबीस्ट
  • नीति विश्लेषक
  • पॉलिटिशियन
  • राजनीतिक सलाहकार
  • खुफिया विश्लेषक
  • पत्रकार या राजनीतिक संवाददाता
  • सार्वजनिक संबंधो के विशेषज्ञ

सारांश

कोर्सबीए राजनीति विज्ञान
फुल फॉर्मबैचलर ऑफ आर्ट्स इन पॉलिटिकल साइंस 
स्तरअंडरग्रेजुएट
अवधि3 से 4 साल
योग्यता10+2
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर/वार्षिक
प्रवेश प्रक्रियामेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों पर आधारित
मुख्य विषयराजनीतिक सिद्धांत, लोक प्रशासन, अंतरराष्ट्रीय संबंध, तुलनात्मक राजनीति और सार्वजनिक कानून आदि।
बीए राजनीति विज्ञान नौकरियांशिक्षाविद, कार्यकर्ता, पुरालेखपाल और राजनीतिक सामग्री लेखक, राजनीतिक सलाहकार आदि।
भर्ती क्षेत्रविश्वविद्यालय, प्रशासन, अभियान, राजनीतिक घराने आदि।
बीए राजनीति विज्ञान वेतनINR 4,00,000- 8,00,000 (भारत में)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें