18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career tips : डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद नौकरी के हैं ढेर सारे विकल्प

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आप खुद की कंपनी खोल लाखों कमा सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद कभी भी नौकरी की तलाश नहीं करना होगा.

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग एक उभरता हुआ करियर है. जिसमें आप अपने मन मुताबिक भी पैसे कमा सकते हैं. अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर लेते हैं तो इसके बाद आप खुद की कंपनी भी खोल सकते हैं.

विस्तार में

आज के इस आधुनिक युग में जिस तरह से इंटरनेट तेजी से बढ़ रहा है. जिसके कारण सभी व्यवसाय भी डिजिटल होता जा रहा है. पिछले कुछ सालों से ज्यादातर काम भी डिजिटलीकरण होता जा रहा है. साथ ही इस क्षेत्र में करियर बनाने के ढेर सारे विकल्प भी मौजूद हैं. अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढें. इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए क्या योग्यताएं हैं और कहां काम मिल सकता है.

डिजिटल मार्केटिंग क्या है –

डिजिटल का मतलब होता है इंटरनेट और मार्केटिंग का मतलब होता है विज्ञापन. जिसके माध्यम से आप अपने किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स को इंटरनेट के माध्यम से बेच सकते हैं. साथ ही ऐसे बहुत सारे कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट या कंपनी के प्रचार प्रसार के अंधाधुंध पैसे खर्च करते हैं.

इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के बाद किस क्षेत्र में जॉब मिल सकता है-

और पढ़ें –

यूट्यूब पर मार्केटिंग

यूट्यूब आज के समय में किसी भी प्रोडक्ट कि मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. आप अपने प्रोडक्ट कि प्रचार प्रसार के लिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप एक अच्छे यूट्यूबर बन जाते हैं, और आपके ढेर सारे फोलोवर्स हो जाते हैं तो कंपनी अपने प्रोडक्ट कि मार्केटिंग के लिए आपको अपने चैनल पर प्रचार करने का पैसा भी देती है.

सोशल मीडिया

आज के इस आधुनिक युग में अगर किसी प्लेटफॉर्म का तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है तो वो है सोशल मीडिया क्योंकि अब स्मार्टफोन हर किसी के पास मौजूद है जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए सोशल मीडिया के द्वारा किसी भी प्रोडक्ट के प्रचार अथवा विज्ञापन के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म बन चुका है. अगर आप भी फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और इसकी अच्छी जानकारी है तो आप भी सोशल मीडिया मार्केटिंग कि ओर अपना कदम बढ़ा सकते हैं. इसमें काम मिलने के ढेर सारे विकल्प है. जिसमें घर बैठे आसानी से कुछ घंटे काम करके एक अच्छी रकम पा सकते हैं.

कंटेंट राइटिंग

कंटेंट राइटिंग में अगर आप करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प होगा. किसी भी कंपनी के ब्रांड की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए कंपनियां कंटेंट राइटर को काम पर रखते हैं. कंटेंट राइटर ब्लॉग, आर्टिकल, ईमेल तैयार करते हैं जिसके लिए लिए उन्हें हर साल 2.5 लाख से 6 लाख तक कि सैलरी मिल सकती है. साथ ही इस क्षेत्र में जैसे जैसे आपका अनुभव बढते जाता है आपकी सैलरी भी उतनी ही तेजी से बढ़ती जाती है.

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन

अगर आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च, लिंक बिल्डिंग, कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन, रैंकिंग, एसईओ की अच्छी समझ होनी चाहिए. जिसके बाद आपकी सैलरी 3 लाख से 8 लाख तक सलाना मिल सकता है.

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद नौकरी

  • डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजरसोशल
  • मीडिया मार्केटिंग
  • कॉपीराइटर
  • सर्च इंजन मार्केटर
  • इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर

also read – Wipro कंपनी में जॉब कैसे पाएं, देखें योग्यता

also read – Career tips : ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर फिल्म इंडस्ट्री समेत अनेक कंपनियों में काम कर पा सकते हैं अच्छी सैलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें