24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Government Jobs After 12th: बारहवीं के बाद इन सरकारी पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन

After 12th Government Jobs : हमारे देश में 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही रेलवे स्टेट पुलिस इंडियन आर्मी इंडियन एयरफोर्स रेलवे डाक विभाग सहित अन्य क्षेत्रों में सरकारी नौकरी पाई जा सकती है. अगर आप भी इस वर्ष 12वीं पास कर चुके हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो, अपनी रुचि के अनुसार इन भर्तियों की तैयारी शुरू कर दें.

अगर आपका भी सपना सरकारी नौकरी प्राप्त करने का है . और कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें और 12वीं के बाद किस क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है जानें.

आपकी रुचि के अनुसार

After 12th Government Jobs : वैसे उम्मीदवार जो 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं. और सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे हुए हैं तो ये लेख आपके लिए कारगर साबित होगा. कुछ अभ्यर्थी आगे की पढ़ाई शुरू कर देंगे वहीं कुछ अभ्यर्थी 12 वीं के बाद ही सरकारी जॉब्स की तैयारी करने लगते हैं. अगर आप भी 12वीं के बाद ही सरकारी नौकरी चाह रहे हैं तो आपके लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं.
देश में 12वीं पास के लिए आर्मी, रेलवे, पुलिस विभाग सहित विभिन्न सरकारी ऑफिस में सरकारी नौकरी उप्लब्ध्द हैं. आपकी रुचि जिस क्षेत्र में भी है उसके अनुसार अपनी तैयारियों को अंजाम दे सकते हैं.

ALSO READ – Forest Officer कैसे बनें , जानें योग्यता और सैलरी

एसएससी की कर सकते हैं तैयारी

After 12th Government Jobs : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से हर साल विभिन्न नौकरियां निकाली जाती हैं जिसमें केवल 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद भाग ले सकते हैं. इसमें सेना से लेकर स्टेनोग्राफर तक के पदों पर नौकरियां निकलती हैं. इसके लिए आपका 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसलिए अगर आप 12वीं के बाद इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो अभी से एसएससी की तैयारियां शुरू कर दें.

रेलवे की नौकरी

After 12th Government Jobs : रेलवे में में एएलपी, सहायक लोको पायलट, आरआरबी एनटीपीसी सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की जाती हैं. जिनमें आप 12वीं पास करने के बाद ही भाग ले सकते हैं. रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के साथ ही आपको रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं.

बैंक में नौकरी

After 12th Government Jobs : बैंक में हर वर्ष हजारों पदों पर नौकरियां निकलती है. बैंक में नौकरी के लिए भारत में सबसे अधिक मांग वाली सरकारी नौकरियों में से एक है. हालांकि प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए और क्लर्क के पदों के लिए आमतौर पर कॉलेज की डिग्री मांगी जाती है लेकिन 12वीं पास किए उम्मीदवारों के लिए कई सरकारी नौकरियां बैंक में जारी की जाती है. जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा कई भर्तीया कॉन्ट्रैक्ट बेस के आधार पर भी निकल जाती है.

पुलिस विभाग

After 12th Government Jobs : कई राज्यों में पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए 12वीं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए भर्ती जारी करती है. ऐसे में अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो 12th पास होते ही पुलिस विभाग की नौकरी की तैयारी करके सरकारी नौकरी पा सकते हैं.

इंडियन पोस्ट ऑफिस में भर्ती

After 12th Government Jobs : भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसमें समय-समय पर इंडियन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पोस्टमैन ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्तियां जारी की जाती है इस पद पर भर्ती होने के बाद में आपके प्रति महीने ₹12000 से लेकर 35000 रुपए तक वेतन दी जाती है.
अगर आप भी 12वीं के बाद जल्दी में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये नौकरी आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें