18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के टेक्निकल इंस्टीट्यूट से निकलेंगे आइटी एक्सपर्ट

bit mesra: राज्य के 23 इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीएस इंजीनियरिंग का विकल्प है. इन तकनीकी संस्थानों से पढ़कर विद्यार्थी आइटी एक्सपर्ट बन सकेंगे.

IT Expert: आइटी सेक्टर के पैकेज विद्यार्थियों को आकर्षित कर रहे हैं. जेइइ मेंस और एडवांस में सफल विद्यार्थियों का पहला च्वाइस संकाय कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग बन चुका है. ऐसे में राज्य के 23 इंजीनियरिंग कॉलेज : एक-एक आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, तीन जीएफटीआइ, छह सरकारी और 10 निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीएस इंजीनियरिंग का विकल्प है. कुल 2123 सीटें हैं. इन तकनीकी संस्थानों से पढ़कर विद्यार्थी आइटी एक्सपर्ट बन सकेंगे. नामांकन की प्रक्रिया जोसा और जेसीइसीइबी काउंसेलिंग से पूरी होगी.

नामांकन के दौरान विद्यार्थियों को इन संस्थानों में इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, डाटा साइंस एंड एआइ, एआइ एंड मशीन लर्निंग, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग, क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स एंड डाटा साइंस और साइबर सिक्युरिटी जैसे कोर्स का भी विकल्प मिलेगा.

GPAT 2024 Answer Key जारी, ऐसे देखें परिणाम

सीएस में साइबर सिक्युरिटी का स्पेशलाइजेशन कोर्स


आइआइटी आइएसएम धनबाद के डॉ सुवेंदु कुमार ने कहा कि सीएस इंजीनियरिंग की डिमांड को देखते हुए कई स्पेशल कोर्स शुरू हुए हैं. इसमें इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (आइटी), सीएस विद डाटा साइंस और सीएस विद साइबर सिक्युरिटी जैसे कोर्स शामिल हैं. ट्रिपल आइटी रांची में सीएस स्पेशलाइजेशन ऑफ डाटा साइंस एंड एआइ की 30, बीआइटी सिंदरी में आइटी इंजीनियरिंग की 40, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हजारीबाग में आइटी इंजीनियरिंग की 45, गुरुगोविंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी टेक्निकल कैंपस बोकारो में सीएस विद डाटा सांइस की 60 व सीएस विद साइबर सिक्यूरिटी की 30 और आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची में सीएस विद साइबर सिक्यूरिटी की 30 सीटों पर एडमिशन होगा.

बीआइटी मेसरा में चार कोर्स का विकल्प


बीआइटी मेसरा में आइटी एक्सपर्ट बनने के लिए सर्वाधिक चार कोर्स के विकल्प हैं. सीएस इंजीनियरिंग की ऑल इंडिया सीट 107 और होम स्टेट की 92 सीटें हैं. इसके अलावा एआइ एंड मशीन लर्निंग में 36 ऑल इंडिया सीट और 32 होम स्टेट सीट, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग में 38 ऑल इंडिया सीट और 33 होम स्टेट सीट और क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स एंड डाटा साइंस में 19 ऑल इंडिया सीट और 15 होम स्टेट सीटें हैं. होम स्टेट सीट पर राज्य के ओबीसी विद्यार्थियों के लिए डायरेक्ट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

इन कॉलेजों में सीएस इंजीनियरिंग की पढ़ाई


आइआइटी आइएसएम धनबाद: 124


एनआइटी जमशेदपुर: 58 (होम स्टेट सीट 58)


ट्रिपल आइटी रांची: 120


बीआइटी मेसरा: 107 (होम स्टेट सीट 92)


एनआइएएमटी रांची: 60 (फीमेल सुपरन्यूमरेरी चार सीट)


बीआइटी देवघर: 56 (फीमेल सुपरन्यूमरेरी 04 और होम स्टेट सीट 48)


सेंट्रल यूनिवर्सिटी: 60


बीआइटी सिंदरी: 38


गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू: 60


यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हजारीबाग: 45


दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज: 180 (होम स्टेट सीट 135)


चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज: 120 (होम स्टेट सीट 90)


रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज: 180 (होम स्टेट सीट 135)


गुरुगोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी
टेक्निकल कैंपस बोकारो: 60


आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची: 60


बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी: 27


केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट धनबाद: 120


आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर: 150


डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पलामू: 45


मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट जमशेदपुर: 45


निलय एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट रांची: 48


रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोडरमा: 42


सीआइटी टाटीसिलवे: 120

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें