14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand TET Exam Eligibility: झारखंड टीईटी 2024 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, जानें परीक्षा पास करने के लिए क्या है एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया

Jharkhand TET Exam Eligibility: इस लेख के माध्यम से आप JTET 2024 परीक्षा की पात्रता मानदंड के बारे में जानेंगे, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Jharkhand TET Exam Eligibility: हाल ही में झारखंड ने TET 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया था. JTET 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जुलाई से 22 अगस्त 2024 तक भरे जाएंगे. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे jactetportal.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. JTET 2024 परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जानी है प्राथमिक चरण लेवल-1 (कक्षा 1-V), और उच्च प्राथमिक चरण लेवल-2 (कक्षा vii-VIII). आज हम इस लेख के माध्यम से झारखंड TET 2024 पात्रता मानदंड जानेंगे.

इस दिन होगी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा, जारी हुए री- एग्जाम डेट्स

Jharkhand TET Exam Eligibility: परीक्षा पास करने के लिए क्या है एलिजिब्लिटी

उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि JTET 2024 दो पेपरों की परीक्षा है और दोनों के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं.

पेपर 1 की बात करें तो पात्रता मानदंड यह है कि उम्मीदवार को इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और न्यूनतम अंक 50% होने चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार को दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन या चार वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन पूरा करना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, और इस परीक्षा में कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

पेपर 2 की बात करें तो पात्रता मानदंड यह है कि उम्मीदवार को स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए और उसके पास दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन या दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए, और इस परीक्षा में कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है.

पढ़ें: Tips and Tricks, A B C D से नहीं भागेगा आपका बच्चा, समझाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

Jharkhand TET Exam Eligibility: उम्मीद है इस लेख के माध्यम से आपको पता चल गया होगा कि JTET 2024 पात्रता मानदंड क्या हैं. इससे उन सभी उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा जो शिक्षक बनना चाहते हैं और वे एक बेहतरीन शिक्षक भी बन सकेंगे.

यह भी पढ़ें: TET Exam Eligibility, टीईटी परीक्षा पास करने के लिए होनी चाहिए ये एलिजिब्लिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें