JSSC CGL 2024 Date Announced: झारखंड सचिवालय सहायक एक्जाम डेट हुई अनाउंस, यहां देखें
JSSC CGL 2024 Date Announced: जेएसएससी द्वारा झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा डेट्स की घोषणा थोड़ी देर पहले की गई. यहां जानें कब ली जाएगी परीक्षा.
JSSC CGL 2024 Date Announced: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा तिथि कि अनाउंसमेंट हो चुकी है. जेएसएससी वेबसाइट पर जारी नोटिस में डेट के बारे में जानकारी दी गई है. यहां देखें डिटेल खबर
कब होगी झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा ?
झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा का आयोजन 21 और 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी. आपको बता दें छात्रों को कई दिनों से परीक्षा का इंतजार था, इस परीक्षा को पहले तीन बार टाला जा चुका है.
JSSC CGL Revised Exam Dates 2024: सचिवालय सहायक परीक्षा डेट्स में फिर से बदलाव
पहले अगस्त महीने में ली जानी थी परीक्षा
पहले सचिवालय सहायक परीक्षा का आयोजन अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जानी थी, पर कुछ दिन पहले ही एक्जाम का नया शेड्यूल आउट हुआ, जिसमें परीक्षा को सितंबर के अंतिम सप्ताह में ली जाने की बात थी. छात्रों ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर रोष भी जताया था.
झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा के किन पदों पर होगी नियुक्ति ?
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 863
कनीय सचिवालय सहायक 335
श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी 182
प्लानिंग असिस्टेंट 05
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252
अंचल निरीक्षक 185
बैकलॉग पद
कनीय सचिवालय सहायक 08
रद्द हो चुकी है परीक्षा
इसी साल के शुरूआत में 28 जनवरी को सचिवालय सहायक परीक्षा का आयोजन किया गया था, पेपर में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने तीसरे पेपर की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाया था.अभ्यर्थियों के मुताबिक, प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही लीक हो गया था। छात्रों की शिकायत पर जेएसएससी (JSSC) ने तीसरी पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद 4 फरवरी के दिन की परीक्षा को स्थगित कर दिय गया था.