JSSC CGL 2024 Exam Dates: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा की डेट्स को लेकर निकलेगा मशाल जुलूस, कल होगा सीएम आवास का घेराव
JSSC CGL 2024: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा डेट्स को लेकर छात्र कल मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने वाले हैं. पिछले हफ्ते एक एक्स(ट्विटर) कैंपेन भी चलाया गया था.
JSSC CGL 2024 Exam Dates: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा को लेकर पिछले दिनों जेएसएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नई डेट्स की अनाउंसमेंट कर दी है. परीक्षा 21 और 22 सितंबर को ली जाएगी. पहले ये परीक्षा अगस्त माह के तीसरे हफ्ते में ली जाने वाली थी, इसके बाद ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर नए डेट्स की घोषणा कि गई, जिससे छात्रों के बीच रोष दिखा.
आज होगा मशाल जुलूस का आयोजन
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा डेट्स में बदलाव करने के विरोध में पिछले शनिवार 10 अगस्त को एक्स (ट्विटर) कैंपेन चलाने के बाद अब छात्र मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने वाले हैं. इसके लिए आज शाम शाम 6 बजे प्रतियोगी छात्र अपने-अपने जिला मुख्यालयों में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC-CGL ) की परीक्षाओं को लेकर आयोजित मशाल जुलूस के कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं. कल 17 अगस्त को रांची के मोराबादी मैदान में राज्यस्तरीय आंदोलन भी होने वाला है.
Railway Recruitment 2024: बिना परीक्षा रेलवे में पाएं नौकरी, जानें क्या है सैलरी
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन कब होने वाला है ?
झारखंड सचिवालय सहायक लिखित परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली है.
जेएसएससी सीजीएल का परीक्षा पैटर्न क्या है ?
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में तीन पेपर होंगे यानी पेपर I, II और III. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न इंग्लिश और हिंदी दोनों लैंग्वेज में होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को तीन अंक जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेंगे. प्रत्येक पेपर 2 घंटे यानी 120 मिनट के लिए होगा.
झारखंड सचिवालय सहायक लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड कब तक आएगा ?
झारखंड सचिवालय सहायक लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड सितंबर माह के पहले या दूसरे हफ्ते में रिलीज किया जा सकता है.
झारखंड सचिवालय सहायक लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड होगा ?
उम्मीदवार झारखंड सचिवालय सहायक लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं. वे हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.
JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं
‘एडमिट कार्ड’ सेक्शन पर जाएं.
JSSC CGL एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें और डाउनलोड करें.