JSSC CGL Exam 2024 X Campaign: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर चलाया जा रहा है ट्विटर कैंपेन, आप भी हो सकते हैं शामिल

JSSC CGL Exam 2024 X Campaign: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा के रि शेड्यूल डेट्स को लेकर छात्रों में रोष देखा जा रहा है. छात्रों सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) के जरिए एक कैंपेन चला रहे हैं.

By Shaurya Punj | August 10, 2024 1:00 PM

JSSC CGL Exam 2024 X Campaign: हाल ही में जेएसएसी द्वारा रिवाइज्ड एक्जाम डेट्स जारी किया गया. इस डेटशीट में कई परीक्षाओं कि डेट में बदलाव किया गया, खासकर सचिवालय सहायक परीक्षा कि, जिसका इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं. इस परीक्षा का आयोजन पहले अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में किया जाना था, जो अब सितंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा.

परीक्षा डेट्स को लेकर छात्रों में रोष

सचिवालय सहायक परीक्षा की नई तारीख को लेकर छात्रों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. छात्रों का कहना है कि जेएसएससी उनके करियर के साथ खिलवाड़ कर रही है. रांची और दूसरे शहरों में अपने घर से दूर रहकर तैयारी करने वाले छात्र परीक्षा की डेट्स को बार बार आगे बढ़ता देख अपना मनोबल खो रहे हैं.

JSSC CGL Exam 2024 Revised Dates: सचिवालय सहायक परीक्षा की डेट्स आगे बढ़ने से छात्रों का फूटा गुस्सा, कहा शायद इस बार भी नहीं …

JSSC CGL Exam 2024 Dates: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा की डेट्स फिर से आगे बढ़ी, जानें कब होगी परीक्षा

JSSC CGL Revised Exam Dates 2024: सचिवालय सहायक परीक्षा डेट्स में फिर से बदलाव

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर चलाया जा रहा है ट्विटर कैंपेन

जेएसएससी के अभ्यर्थी आज दिनांक 10 अगस्त 2024 को सर्वसम्मति से एक ट्विटर कैंपेन में भाग ले रहे है. इस कैंपेन में सभी छात्रों को अपने हक की लड़ाई और अधिकार की रक्षा के लिए ट्वीट करने को कहा जा रहा है.

छात्रों का जारी रहेगा रोष

इसके अलावा 17 अगस्त को रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका तक एक पैदल मार्च और सीएम आवास का घेराव भी छात्र करने वाले हैं.

जेएसएससी सचिवालय सहायक परीक्षा का आयोजन कब होगा ?

जेएसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब सचिवालय सहायक परीक्षा का आयोजन सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में किया जा सकता है और इसके रिजल्ट कि घोषणा अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा.

Exit mobile version