JSSC CGL Exam 2024 Dates: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा के डेट्स में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. जेएसएससी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर ये सूचना दी गई है. आपको बता दें जेएसएससी द्वारा सचिवालय सहायक यानी सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC CGL Exam) तीन बार रद्द हो चुकी है. इससे पहले करीब महीने भर पहले जारी नोटिफिकेशन में ये बताया गया था कि परीक्षा इस साल अगस्त के तीसरे सप्ताह में ली जायेगी. इसका परीक्षा परिणाम अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा. अब एक बार फिर से झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा में बदलाव किया गया है.
JPSC Vacancy: झारखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली इन पदों के लिए नियुक्ति, इतनी मिलेगी सैलरी
झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा कब होगी ?
ऑफिशियल वेबसाइट में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब सचिवालय सहायक परीक्षा का आयोजन सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में किया जा सकता है और इसके रिजल्ट कि घोषणा अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा.
आने वाले दिनों में जेएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं का आयोजन कब कब किया जाएगा ?
झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में किया जा सकता है, एवं इसका रिजल्ट अक्टूबर 2024 के दूसरे सप्ताह में आ सकता है.
मैट्रिक स्तरिय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 के पहले सप्ताह में होगा और इसके रिजल्ट की घोषणा अक्टूबर 2024 के दूसरे सप्ताह में होगी.
झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2024 के प्रथम सप्ताह में होगी और इसके रिजल्ट की घोषणा नवंबर 2024 के अंतिम सप्तह में होगी.
झारखंड स्नातक (तकनीकी/विशिष्ठ) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2024 के अंतिम सप्ताह में होगा और दिसंबर 2024 के दूसरे सप्ताह में इसके रिजल्ट की घोषणा होगी.
झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा का एक्जाम पैटर्न क्या है ?
झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा (JSSC CGL) 2023 एक ओएमएर (OMR) आधारित परीक्षा होगी. परीक्षा एक चरण (मुख्य) में आयोजित की जाएगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और उनके उत्तर बहुविकल्पीय होंगे. एक प्रश्न के पूर्ण अंक 3 होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को 3 अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा. मुख्य परीक्षा के लिए तीन पेपर होंगे. परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे होगी.