JSSC CGL Exam 2024 Revised Dates: सचिवालय सहायक परीक्षा की डेट्स आगे बढ़ने से छात्रों का फूटा गुस्सा, कहा शायद इस बार भी नहीं …

JSSC CGL Exam 2024 Revised Dates: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा की डेट्स को रि शेड्यूल कर दिया गया है. पहले ये परीक्षा अगस्त के तीसरे सप्ताह में होनी थी, अब ये परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में ली जाएगी.

By Shaurya Punj | August 9, 2024 11:05 AM

JSSC CGL Exam 2024 Revised Dates: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा का आयोजन अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में होनी थी, पर अब नए शेड्यूल के अनुसार ये परीक्षा सितंबर माह से तीसरे हफ्ते में ली जाएगी. इससे छात्रों में रोष देखने को मिल रहा है. prabhatkhabar.com ने परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों से बात कि, जानें उन्होंने क्या कहा

JSSC CGL Exam 2024 Dates: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा की डेट्स फिर से आगे बढ़ी, जानें कब होगी परीक्षा

JSSC CGL Revised Exam Dates 2024: सचिवालय सहायक परीक्षा डेट्स में फिर से बदलाव

JSSC CGL Exam 2024: जेएसएससी सीजीएल में पूछे जा सकते हैं झारखंड के जिलों से जुड़े ये प्रश्न, जानें इसके उत्तर

“शायद इस बार भी जेएसएससी नहीं देगी नौकरी: रामानंद”

रांची लालपुर के रहने वाले और परीक्षा की तैयारी कर रहे रामानंद ने कहा कि सरकार हम अभ्यर्थियों के करियर के साथ खिलवाड़ कर रही है. अब तक कई बार ये परीक्षा की डेट्स को एक्सटेंड किया गया है. शेड्यूल जारी करने के बाद भी परीक्षा की डेट्स को आगे बढ़ा दिया जाता है. ऐसे में पढ़ाई कैसे करें समझ में नहीं आता. रामानंद कहते हैं शायद जेएसएससी इस बार भी नौकरी नहीं देगी.

“सचिवालय सहायक की तैयारी करें या नहीं इस पर रहता है डाउट: आकांक्षा”

गिरिडीह की रहने वाली आकांक्षा कुमारी कहती हैं कि तैयारी करने के बावजूद जेएसएससी बार बार एक्जाम डेट्स को आगे बढ़ा देती है. इससे परीक्षा ली जाएगी या नहीं, तैयारी जारी रखें या नहीं इस पर डाउट बना रहता है. आकांक्षा गिरिडीह की हैं और रांची में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं. वो कहती हैं कि जब वो स्कूल में थी तब से यह परीक्षा अधर में लटकी है और आज वो कॉलेज पास कर गईं हैं, फिर भी परीक्षा की कोई आशा नहीं है.

“पिछले आठ सालों से छात्रों के साथ हो रहा है मजाक: अदिति”

अदिति गढ़वा की रहने वाली हैं और वो भी झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा की तैयारी में लगी हैं. वो कहती हैं कि आठ सालों से इस परीक्षा को लटका कर रखा गया है. ये परीक्षा साल 20216 में पिछली सरकार के शासन में ली गई थी, अब साल 2019 से दूसरी पार्टी भी इस परीक्षा को आयोजित नहीं कर पाई है. छात्रों के साथ पिछले आठ सालों से मजाक किया जा रहा है. इससे मनोबल टूटता है.

Next Article

Exit mobile version