14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lowest Fee MBA Colleges: इन कॉलेजों में कम फीस में करें एमबीए, देखें लिस्ट

Lowest Fee MBA Colleges : आंकड़े के मुताबिक भारत में तकरीबन 5 हजार से ज्यादा एमबीए कॉलेज हैं. हर साल 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स एमबीए कोर्स में एडमिशन लेते हैं. अधिकांश एमबीए कॉलेज की फीस लाखों में होती है. फीस ज्यादा होने की वजह से बहुत ऐसे छात्र हैं जो एमबीए करने का अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं. हालांकि ऐसे कॉलेज भी मौजूद है जो छात्रों को कम फीस में एमबीए पूरा करने का मौका दे रही है. जानें ऐसे कॉलेज के बारे में देखें लिस्ट

Lowest Fee MBA Colleges : एमबीए भारत में सबसे लोकप्रिय पीजी कार्यक्रमों में से एक है जो आकर्षक करियर विकल्प प्रदान करता है. लेकिन, एमबीए की फीस अकसर महंगी होती है. हालाकि, भारत में ऐसे कई शीर्ष संस्थान हैं जो छात्रों के बजट के अनुरूप कम फीस में एमबीए पूरा करने का मौका देती है. सरकारी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित किए जाने वाले एमबीए कोर्स प्राइवेट संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों की तुलना में बहुत सस्ते है.

Lowest Fee MBA Colleges : भारत में मौजूद है कम फीस वाले सर्वश्रेष्ठ एमबीए कॉलेज

आज हम इस लेख के माध्यम से भारत में मौजूद कम फीस वाले के कुछ सर्वश्रेष्ठ एमबीए कॉलेजों की लिस्ट साझा कर रहे है, जो आपके बजट के अनुरूप होंगे. इन कॉलेजों की फीस 7 लाख रुपये से कम है और ये बेहतर शिक्षा, उत्कृष्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड और वर्ल्ड क्लास फैकल्टी प्रदान करते हैं.

Also Read : QS World University Ranking 2025 जारी, इस यूनिवर्सिटी ने हासिल कि टॉप पोजिशन

Lowest Fee MBA Colleges : यहां देखे भारत के में कम फीस वाले एमबीए कॉलेजों की लिस्ट

मैनेजमेंट साइंसेज डिपार्टमेंट, पुणे – पुणे यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (PUMBA) पुणे यूनिवर्सिटी के अंर्तगत है और इसकी कोर्स फीस 1.3 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये है. कॉलेज में विभिन्न एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए CAT/XAT/MAT/CET/ATMA/MAH CET जैसी परीक्षाओं के स्कोर के माध्यम से दाखिला ले सकते हैं . ये कॉलेज तकरीबन 8.10 LPA के औसत वेतन के साथ प्लेसमेंट प्रदान करता है.

Also Read : UG NEET 2024: रांची के मानव प्रियदर्शी ने किया कमाल, पूरे देश में आए अव्वल

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (टीआईएसएस), मुंबईTISS, मुंबई एक प्रबंधन संस्थान है जो कम शुल्क में क्वालिटी एमबीए शिक्षा प्रदान करता है.टीआईएसएस में एडमिशन, टीआईएसएस नेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर दिया जाता था, लेकिन अब टीआईएसएस में एडमिशन सीयूईटी पीजी परीक्षा के माध्यम से किया जा रहा है. यहां से एमबीए कोर्स की फीस लगभग 45.4 हजार रुपये से 1.2 लाख रुपये है और वही पिछले साल 2023 के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को देखे तो औसत वेतन 27.22 LPA पर छात्र प्लेस्ड हुए.

●इस लिस्ट में अगला नाम है , एमएसयू बड़ौदा है, यहां की फीस लगभग 82000 हजार रुपए है.

दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जिसकी फीस लगभग 30 हजार है.

एफएमएस बीएचयू के फीस की बात करे तो यहां की फीस लगभग 1लाख रुपए है.

ऑनलाइन मोड है एमबीए के लिए एक बेहतर विकल्प

आज डिजिटल युग में बहुत सारे और भी विकल्प मौजूद है कोविड के बाद से ऑनलाइन मोड का प्रचलन काफी बढ़ गया है. अभी के समय में ऑनलाइन मोड से भी छात्र डिग्री पूरी कर सकते है. ऐसे में एमबीए की डिग्री भी ऑनलाइन मोड में पूरी की जा सकती है , ऑनलाईन मोड में एमबीए की फीस रेगुलर के मुकाबले काफी कम होती है , जहां घर बैठे छात्र कम फीस में एमबीए की डिग्री पूरी कर सकते है.

Also Read : ICSE ISC Rechecking Result 2024 जारी, cisce.org पर देखें परिणाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें