23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Nutrition Week 2024 : स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट के तौर पर हासिल करें काम करने के बेहतरीन मौके

मौजूदा दौर में स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट एक बेहतरीन करियर विकल्प बन चुका है. जानें इस करियर के लिए जरूरी कोर्स एवं इसके बाद मौजूद संभावनाओं के बारे में...

National Nutrition Week 2024 : भारत में हर साल 1 से 7 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है. सही पोषण और स्वास्थ्य का गहरा संबंध है. खिलाड़ियों के लिए तो यह बेहद अहम है. यही वजह है कि मौजूदा दौर में एक अच्छे स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट के लिए काम करने के बेहतरीन मौके मौजूद हैं.

क्या करते हैं स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट

किसी भी स्पोर्ट्स टीम को मैदान में खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट की जरूरत होती है. स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट एथलीटों और उनके कोच के साथ व्यक्तिगत रूप से काम करते हैं. चूंकि एथलीट या खिलाड़ी का प्रदर्शन उनके आहार से बहुत प्रभावित होता है, इसलिए ये पेशेवर राज्य या देश को पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आमतौर पर स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट की जॉब के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीवाले अनुभवी विशेषज्ञों को प्राथमिकता दी जाती है.

कोर्स एवं संस्थान के बारे में जानें

स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट बनने के लिए बीएससी (फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन) जरूरी है. 12वीं पास करके मेडिकल स्ट्रीम में जानेवाले,न्यूट्रिशन या डाइटेटिक्स में बैचलर डिग्री लेनेवाले इस करियर को चुन सकते हैं. फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन या डाइटेटिक्स या न्यूट्रिशन में बैचलर डिग्री कोर्स करके जॉब शुरू कर सकते हैं या स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन या इससे संबंधित विषय में मास्टर कोर्स करके आगे बढ़ सकते हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन- एमएससी (स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन), इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू)- मास्टर ऑफ साइंस इन डाइटेटिक्स एंड फूड सर्विस मैनेजमेंट न्यूट्रिशनल बायोकेमिस्ट्री, अन्नामलाई यूनिवर्सिटी-एमएससी इन डाइटेटिक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ केरल- मास्टर ऑफ साइंस इन डाइटेटिक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई- मास्टर ऑफ साइंस इन डाइटेटिक्स कोर्स संचालित करती है.

करियर बनाने के मौके हैं यहां

स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट के तौर पर करियर शुरू करने के लिए किसी प्रतिष्ठित संस्थान, जैसे एकेडमी ऑफ न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स से प्रमाणित होना जरूरी है. एक स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट के पास गवर्नमेंट, प्राइवेट एवं पब्लिक सेक्टर में आगे बढ़ने के कई रास्ते होते हैं. आप स्पोर्ट्स डाइटीशियन, डाइटीशियन एथलेटिक्स आदि के तौर पर भी आगे बढ़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Admission Alerts 2024 : कॉफी क्वालिटी मैनेजमेंट में पीजीडी समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें