National Tourism Day 2025 : टूरिज्म में चुनें करियर की राह

भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है. टूरिज्म सेक्टर एक सदाबहार करियर क्षेत्र है और बीते कुछ दशकों में बढ़ते वैश्वीकरण, तकनीकी प्रगति और यात्रा में लोगों की गहरी होती रुचि के कारण पर्यटन उद्योग ने अभूतपूर्व वृद्धि की है और इस क्षेत्र में जॉब के मौके भी लगातार बढ़े हैं. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की एक रिपोर्ट में भविष्यवाणी की गयी है कि भारतीय पर्यटन क्षेत्र 2025 में 34 लाख नयी नौकरियां पैदा करेगा. आप अगर टूरिज्म सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो जानें इस सेक्टर में मौजूद संभावनाओं के बारे में...

By Preeti Singh Parihar | January 25, 2025 2:03 PM

National Tourism Day 2025 : वर्ष 2024 की आर्थिक प्रभाव अनुसंधान रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में पर्यटन क्षेत्र ने भारत के जीडीपी में 19.13 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया, जो 2019 के स्तर से 10 फीसदी से अधिक है. इस दौरान इस क्षेत्र ने 43 मिलियन नौकरियां सृजित कीं, जो 2019 की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि सरकारी पहल और 2047 विजन के साथ आने वाले वर्षों में भारत की पर्यटन क्षमता और अधिक बढ़ेगी. ऑनलाइन बुकिंग और सोशल मीडिया ने इसमें अहम इजाफा किया है. अर्थव्यवस्था में मंदी के दौर में भी टूरिज्म सेक्टर में नौकरियां बनी रहती हैं, क्योंकि यह विविध अवसरों वाला कार्यक्षेत्र है और जॉब्स की आशाजनक गुंजाइश प्रदान करता है.

स्कूली पढ़ाई के बाद बढ़ें आगे

पर्यटन के क्षेत्र में बारहवीं पास अभ्यर्थियों के लिए भी मौके और ग्रेजुएट्स के लिए भी. आपको अगर हिंदी के साथ अंग्रेजी या कोई विदेशी भाषा आती है, तब तो आप इस सेक्टर में एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं. किसी भी विषय के साथ बारहवीं पास करने के बाद आप बीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीए इन हॉस्पिटैलिटी, ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, बीबीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट आदि में से किसी एक ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इसके अलावा आपके पास ट्रेवल एवं टूरिज्म में एमबीए करने का भी विकल्प है. आप ट्रेवल, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में पीजीडीएम अथवा एमबीए भी कर सकते हैं.

संस्थान, जहां से कर सकते हैं कोर्स

इंडियन इंस्टीट्यट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (आईआईटीटीएम), गवालियर, नेल्लोर, भुवनेश्वर, नोएडा.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, थाणे.
जामिया मिलिया इस्लामिया, नयी दिल्ली.
सेंटर फॉर टूरिज्म स्टडीज, पुडुचेरी.
केरल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल स्टडीज, तिरुवनंतपुरम.

प्राइवेट व सरकारी दोनों क्षेत्रों में हैं जॉब

टूरिज्म सेक्टर में प्राइवेट के साथ ही गवर्नमेंट जॉब के भी विकल्प मौजूद हैं. टूरिज्म मैनेजर, ट्रेवल ऐजेंट, टूर गाइड आदि इस सेक्टर के कुछ लोकप्रिय करियर हैं. टूरज्म इंडस्ट्री में ट्रेवल प्लानिंग, कस्टमर सर्विस, ट्रेवल एडमिनिस्ट्रेशन, सेल्स, ऑपरेशन मैनेजमेंट, टूरिज्म ऑफिसर, ट्रेवल कंसल्टेंट, ट्रेवल स्पेशलिस्ट, हॉलिडे एडवाइजर, होटल मैनेजर, क्रूज मैनेजर, एडवेंचर टूर गाइड आदि के तौर पर करियर बना सकते हैं. ट्रेवल एवं टूरिज्म में कोर्स करने वालों के लिए ट्रेवल एजेंसी, लॉजिस्टिक कंपनी, होटल इंडस्ट्री, स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट, क्रूज टूरिज्म आदि में जॉब के मौके होते हैं. इसके अलावा इंडिया टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, राज्यों के स्टेट टूरिज्म बोर्ड एवं टूरिज्म डेवलपमेंट एंड कॉरपोरेशन इंडियन रेलवे के आईआरसीटीसी के टूरिज्म ऑपरेशन डिवीजन आदि में सरकारी नौकरी भी हासिल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : आईआईटी बॉम्बे से करें एमबीए, अन्य संस्थानों में भी है प्रवेश का मौका

Next Article

Exit mobile version