20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PhD Courses: पीएचडी करना चाहते हैं तो जानें क्या होती है इसके लिए योग्यता और फीस

PhD Courses: PhD का पूरा नाम डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) होता है जिसमे आपको किसी एक विषय का ज्ञान निचोड़कर प्रदान किया जाता है. पीएचडी (PhD) भारत की सर्वोच्च डिग्री है इसके बाद कोई पढाई नहीं होती.

PhD Courses: यदि आप पोस्ट ग्रैजुएशन कंप्लीट कर चुकें हैं और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आप PHD कर सकते हैं. आज इस लेख के जरिए पीएचडी से जुड़े समस्त जानकारी को आपके साथ साझा करेंगे. पीएचडी से संबंधित सभी जानकारी को जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

पीएचडी क्या होता है?

पीएचडी (PhD) यह एक ऐसा कोर्स है जिसे पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है. इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है. बात करें पीएचडी की तो इसमें किसी एक सब्जेक्ट को लेकर पढ़ना होता है . जिसमें आपको उस सब्जेक्ट से जुड़े उच्चतर की शिक्षा प्राप्त होती है. अगर आप किसी सब्जेक्ट से पीएचडी कर लेते हैं तो इसके बाद आपको हाई सैलरी वाली जॉब मिल सकती है. पीएचडी (PhD) भारत की सर्वोच्च डिग्री है इसके बाद कोई पढाई नहीं होती है.

ALSO READ – Online Courses 2024 : ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए घर बैठें करें पढ़ाई , होगी बढ़िया कमाई

पात्रता मानदंड

PhD में एडमिशन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए जो कि इस प्रकार है-

योग्यता

पीएचडी (PhD) में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार को  पोस्ट ग्रैजुएट होना आवश्यक है. जिसमे 55% से ज्यादा अंक होने चाहिए. पोस्ट ग्रैजुएशन उसी सब्जेक्ट से करनी चाहिए जिससे पीएचडी करनी है. इसके लिए कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसे पास  करना होगा.

आयु

अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं तो आपको ये जानना जरूरी है की पीएचडी कितने अवधि का होता है. ऐसे में आपको बता दें कि पीएचडी (PhD) कोर्स न्यूनतम 3 साल की अवधि का होता है. इस कोर्स को पूरा करने के लिए विद्यार्थियों को 6 साल तक का समय दिया जाता है. आप इतने समय में इस कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं.

विषय

पीएचडी (PhD) कोर्स किसी एक ही विषय से किया जाता है. आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी विषय में पीएचडी कर सकते हैं. लेकिन आप जिस विषय में पीएचडी करना चाहते हैं या फिर आपने जिस विषय को पोस्ट ग्रेजुएशन में चुना है उसी विषय के साथ किया जा सकता है. उसके  बाद ही आपको पीएचडी (PhD) में एडमिशन मिल सकेगा.  जिससे आपको किसी एक सब्जेक्ट में उच्च कोटि का ज्ञान प्राप्त होगा आपको उस विषय से संबंधित सभी चीजें बारीकी से पढ़ाई जाएगी.

भारत में पीएचडी करने के लिए आप निम्नलिखित में से किसी भी एक विषय का चयन कर सकते हैं.

  • भाषा विज्ञान
  • संचार विज्ञान
  • प्राकृतिक संसाधन
  • जनसंख्या विज्ञान
  • संगीत
  • शासन विज्ञान
  • शास्त्रीय संस्कृति
  • सामाजिक विज्ञान
  • कला
  • शिक्षाशास्त्र
  • व्यवसाय
  • विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • इतिहास
  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
  • रसायन विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • गणित

पीएचडी एक फायदे अनेक

पीएचडी (PhD) करने के बाद आप अपने नाम से पहले डॉक्टर लगा सकते हैं.

पीएचडी के बाद आप भारत के किसी भी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पढ़ा सकते हैं.

अगर आप पीएचडी की डिग्री लेते हैं तो आप उस सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा एक्सपर्ट हो जाते हैं.
अगर आप JRF/NET क्लियर करने के बाद पीएचडी का कोर्स करते हैं तो आपको सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप भी मिलती है.

स्कॉलरशिप के रूप में आपको हर महीने 35000 रूपये से 40000 रूपये मिलते है.

फेलियर से कैसे लड़ना है पीएचडी के दौरान आप यह बहुत अच्छी तरह से सीख लेते हैं.

आप लिखने की कला में माहिर हो जाते हैं.

पीएचडी के दौरान आपके बैंक अकाउंट में जमा राशि पर कोई टैक्स नहीं लगता.

आपके रिसर्च पेपर्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छापा जा सकता है.

आपको देश-विदेश में काम करने का मौका मिलता है.

पीएचडी करने के बाद आपको एक बढ़िया सैलरी वाली जॉब मिल सकती है.

पीएचडी कोर्स करने के बाद आप एक किताब लिख सकते हैं जिसके द्वारा आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
पीएचडी करने के बाद आप रिसर्च के क्षेत्र में काम कर सकते हैं.

पीएचडी कोर्स की फीस

पीएचडी (PhD) कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है की आप किस तरह के कॉलेज में एडमिशन लिए हैं. यदि आप प्रवेश परीक्षा पास करके किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर लेते हैं तो आपको लगभग 15000 रुपए से ₹30,000 प्रतिवर्ष तक फीस का भुगतान करना होगा. इसके अलावा यदि आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करते हैं तो आपको ₹1,00,000 से लेकर ₹5,00,000 प्रतिवर्ष तक फीस का भुगतान करना पड़ सकता है. यह एक अनुमानित आंकड़ा है फीस से सम्बन्धित जानकारी आपको कॉलेज कैंपस से पता करनी होगी.

पीएचडी में स्कॉलरशिप

पीएचडी (PhD)की पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी दी की जाती है. जिसके लिए उन्हें JRF/NET क्लियर करना होगा. 

PhD के बाद जॉब नौकरी

  • वकील
  • असिस्टेंट प्रोफेसर
  • कंप्यूटर इंजीनियर
  • एसोसिएट प्रोफेसर
  • मुख्य अनुसंधान प्रबंधक
  • इतिहासकार
  • अर्थशास्त्री
  • वित्त प्रबंधक
  • कॉर्पोरेट वकील
  • मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट
  • फॉरेंसिंक केमिस्ट
  • असिस्टेंट साइंटिस्ट
  • रसायन अनुसंधान कर्ता
  • रिसर्च साइंटिस्ट
  • वैज्ञानिक लेखक
  • सलाहकार
  • प्रोफेसर

पीएचडी करने के बाद वेतन

पीएचडी (PhD) करने के बाद आपको सैलरी आपकी पोस्ट और अनुभव के हिसाब से दी जाती है . जिसमें  आपको औसतन लगभग ₹4,00,000 से लेकर ₹10,00,000 प्रतिवर्ष तक सैलरी मिलने की संभावना होती है . कुछ समय बाद जब आप अनुभवी हो जाते हैं तो आपकी सैलरी भी बढ़ जाती है. साथ ही यदि आप सरकारी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करते हैं तो आपको सैलरी के अलावा अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी.

पीएचडी की अवधि

अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं तो आपको ये जानना जरूरी है की पीएचडी कितने अवधि का होता है. ऐसे में आपको बता दें कि PhD कोर्स न्यूनतम 3 साल की अवधि का होता है. इस कोर्स को पूरा करने के लिए विद्यार्थियों को 6 साल तक का समय दिया जाता है. आप इतने समय में इस कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें