18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRB LOCO PILOT 2024: इतनी होती है ट्रेन लोको पायलट की सैलरी, यहां देखें डिटेल्स

RRB LOCO PILOT 2024: भारत में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) की सैलरी वेतनमान और पद के ग्रेड लेवल के आधार पर अलग- अलग होती है.7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) वेतनमान के अनुसार असिस्टेंट लोको पायलट को कितनी सैलरी मिलती है, यहां जानें.

RRB LOCO PILOT 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी 7वें वेतन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार तय की जाती है.भारतीय रेलवे में नौकरी करना, गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी कर रहे हर युवा का सपना होता है.एएलपी के पद पर नौकरी मिलना और भी अच्छी बात है. उम्मीदवारों को असिस्टेंट लोको पायलट का वेतन पैकेज, भत्ते और नौकरी की सुरक्षा इत्यादि इस नौकरी के लिए काफी आकर्षित करते है.ग्रेड बी के तहत इस नौकरी में शुरुआती आधार वेतन 19,900 रुपये होता है और मासिक इन-हैंड वेतन 24000 रुपये से 34,000 रुपये तक हो सकता है.

यहां देखें लोको पायलट को मिलने वाली सुविधाएं

इतना ही नहीं आरआरबी एएलपी के मूल वेतन के अलावा, यहां बहाल हुए उम्मीदवारों को पद के लिए स्वीकार्य विभिन्न भत्ते और लाभ भी दिए जाते हैं.आरआरबी एएलपी परीक्षा तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी का होना आवश्यक है. आरआरबी एएलपी पदोन्नति इस प्रकार के है.

•वरिष्ठ सहायक लोको पायलट

•लोको पायलट

•लोको सुपरवाइजर

Also Read: ICSI CS Result 2024 Date Announced: इस दिन जारी होगा CS प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव जून के परिणाम

1.आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट के लिए मूल वेतन क्या है?

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट के लिए मूल वेतन 2 19,900 रुपये होगा.

2.आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट वेतन में कौन से भत्ते शामिल हैं?

महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता, आदि.

RRB LOCO PILOT 2024: क्या है असिटेंट लोको पायलट का काम

आरआरबी में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पद पर बहाल हुए उम्मीदवारों को वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सौंपी गई सभी कार्यों को पूरा करना शामिल है जैसे एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक ट्रेन को लेकर जाना , लोकोमोटिव पर छोटी-मोटी मरम्मत को सही करना, ट्रेन सिग्नलों का निरीक्षण करना और समस्याओं को पहचानना, लोको पायलटों की ओर से दिए गए सभी निर्देशों को पूरा करना शामिल है.

Also Read: DNB PDCET Result 2024: NBEMS ने जारी किया डीएनबी पीडीसीईटी रिजल्ट, यहां देखें डाउनलोड लिंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें