SAT 2024: कॉलेज बोर्ड के द्वारा एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए SAT (स्कॉलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट) परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है.बोर्ड के द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय सीमा की भी घोषणा की गई है.योग्य और इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट satsuite.collegeboard.org के माध्यम से शेड्यूल देख सकते हैं. जारी शेड्यूल के अनुसार छात्रों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए 9 अगस्त, 2024 तक का समय दिया जाएगा, इस दौरान छात्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
SAT 2024: यहां देखें रजिस्ट्रेशन शुल्क
आपको बता दें परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त, 2024 को किया जाएगा.ऐसे उम्मीदवार जो SAT परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है उनको आवेदन शुल्क के तौर पर लगभग भारतीय मुद्रा में 5692 रू (68 अमेरिकी डॉलर) का भुगतान करना होगा साथ ही रीजनल शुल्क के रूप में 3600रू (43 अमेरिकी डॉलर) जमा करना होगा.वही उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन में देरी होने पर विलंब शुल्क के तौर पर लगभग 2800 रू (34 अमेरिकी डॉलर) का भुगतान करना होगा, जबकि परीक्षा केंद्र में बदलाव और रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के लिए उम्मीदवारों के द्वारा 2,400 रु (29 अमेरिकी डॉलर) का भुगतान करना होगा.
Also Read: ICAI CA Foundation Result June 2024 इस लिंक पर होगा जारी, यहां से करें चेक
24 अगस्त की परीक्षा के साथ जारी हुई अगले परीक्षाओं की तिथि
24 अगस्त की परीक्षा के बाद कॉलेज बोर्ड ने आगे की परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा कर दी है. अगला SAT 2024 5 अक्टूबर को आयोजित होगा, उसके बाद इस साल 2 नवंबर और 7 दिसंबर को होगा.इसके बाद अगली SAT परीक्षाएं 8 मार्च, 3 मई और 7 जून, 2025 को आयोजित की जाएंगी.उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि सभी परीक्षा तिथियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है और छात्र अपनी योग्यता और पात्रता के अनुसार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
SAT 2024: देखें किन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे
SAT 2024 की परीक्षा में मैथ्स, रीडिंग, राइटिंग और लैंग्वेज जैसे विषयों का टेस्ट लिया जाता है. SAT स्कोर 400-1600 के बीच होता है और एवरेज स्कोर से ऊपर के कोई भी उम्मीदवार कई सारे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए योग्य होते हैं.
Also Read: TN 12th Supplementary Result 2024 हुआ जारी, यहां से करें चेक
Also Read: NEET UG Result 2024: नीट के रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद के झारखंड के टॉपर्स का रैंक खिसका