SSC JHT, SHT Recruitment 2024 जानें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

SSC JHT, SHT Recruitment 2024 : कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा परीक्षा को लेकर एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जारी किया जा चुका है. यहां करें चेक.

By Pranav Aditya | August 25, 2024 10:11 PM

SSC JHT, SHT Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जूनियर हिंदी अनुवादक परीक्षा 2024 के लिए 2 अगस्त 2024 को एसएससी जेएचटी अधिसूचना 2024 जारी की गई थी.एसएससी जेएचटी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आज 25 अगस्त आखिरी तिथि है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों ने एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 2 से 25 अगस्त 2024 यानी आज तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर रहें हैं.वही आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 26 अगस्त 2024 को रात 11 बजे तक है. आपको बता दें उम्मीदवारों के लिए 4 सितंबर से 5 सितंबर, 2024 तक आवेदन में सुधार के लिए विंडो ओपन रहेगी.

SSC JHT, SHT Recruitment 2024: क्या है पात्रता

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा निकाली गई हिंदी अनुवादक की वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए उम्र 01.08.2024 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.केवल वही उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य है जिनका जन्म 02.08.1994 से पहले और 01.08.2006 के बाद नहीं हुआ है.

Also Read: SSC CGL 2024 Admit Card रीजन के आधार पर हुआ जारी, इन रीजन के अभ्यर्थियों को करना होगा इंतजार

चयन प्रक्रिया

SSC JHT भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी (पेपर-1) के माध्यम से किया जाएगा.इस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2024 में किया जाएगा, जिसमें हिंदी और इंग्लिश भाषा का ज्ञान और अनुवाद कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा.

सिलेबस

•SSC JHT जनरल हिंदी सिलेबस – समास, संधि, क्रिया, व्यंजन, हिंदी पर्यायवाची, हिंदी वाक्यांश, मुहवारे, हिंदी की समझ, हिंदी भाषा का ज्ञान, इत्यादि.

•SSC JHT इंग्लिश सिलेबस – कॉम्प्रिहेंशन सेंटेंस, कंप्लीशन एंड स्ट्रक्चर, वोकेबुलरी, आर्टिकल्स, टेंसेस, स्पेलिंग टेस्ट, अनसीन पैसेजेस, सिनोनिम्स इत्यादि.

SSC JHT, SHT Recruitment 2024: एग्जाम पैटर्न

•SSC JHT परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती हैं.

•पेपर-I (ऑब्जेक्टिव)

•पेपर-II (डिस्क्रिप्टिव)

Also Read: SSC JHT, SHT Recruitment 2024: 312 हिंदी ट्रांसलेटर पदों की भर्ती के लिए पंजीकरण का अंतिम दिन, ऐसे करें आवेदन

Next Article

Exit mobile version