26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Technical Jobs Without Engineering: इंजिनियरिंग के डिग्री के बिना भी कर सकते है ये टेक्निकल जॉब्स

Technical Jobs Without Engineering: आमतौर पर इंजिनियरिंग की डिग्री के साथ ही छात्रों को टेक्निकल फील्ड में जॉब मिल पाता है पर यहां हम आपको ऐसे टेक्निकल जॉब्स के बारे में बताएंगे जिसमें आपको इंजीनियरिंग की डिग्री की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Technical Jobs Without Engineering: टेक्निकल फील्ड में जॉब करना हर छात्र का सपना होता है, पर टेक्निकल फील्ड में जॉब करने के लिए इंजिनियरिंग की डिग्री का होना बहुत जरूरी है. कई छात्रों के पास इंजिनियरिंग की डिग्री नहीं होती है जिस वजह से टेक्निकल फील्ड में जॉब की तलाश में उन्हें निराशा हाथ लगती है.हालाकि आज के समय में तकनीक के कई ऐसी स्किल मौजूद है जिसको सीखने के लिए इंजीनियरिंग के डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती.इन स्किल्स को सीख कर छात्र आसानी से टेक्निकल जॉब्स की दुनिया में कदम बढ़ा सकते हैं.आज हम आपको ऐसे ही कोर्सेस और स्किल्स के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप आसानी से इंजीनियरिंग की डिग्री लिए बगैर टेक्निकल जॉब्स की दुनिया में आगे बढ़ सकते है.

सॉफ्टवेयर डेवलपर

आज के समय में मार्केट में सॉफ्टवेयर डेवलपर के जॉब की डिमांड दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है.इस जॉब के लिए सालाना पैकेज भी काफी अच्छा दिया जाता है.अच्छी बात ये है कि सॉफ्टवेयर डेवलपर जॉब के लिए आपके पास इंजीनिरिंग की डिग्री हो ऐसा जरूरी नहीं है.इस जॉब के लिए बस आपको कोडिंग सीखना होगा साथ ही सॉफ्टवेयर बनाना सीखना होगा फिर आप आसानी से इस फील्ड में एंट्री लेवल पर जॉब कर सकते है.अनुभव के साथ भविष्य में इस फील्ड में बहुत ही शानदार ग्रोथ है.

Also Read: AFCAT 2 Admit Card 2024: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहां देखें डाउनलोड प्रोसेस

Technical Jobs Without Engineering: डाटा साइंटिस्ट

इस जॉब की खास बात है इसमें मिलने वाली सैलरी.आज के समय इस जॉब के लिए लाखों के पैकेज पर कैंडिडेट्स को हायर किया जा रहा है.युवाओं का क्रेज इस फील्ड की तरफ बढ़ता जा रहा है. इस फील्ड में आने के लिए आपको मैथमेटिक्स, स्टैटिस्टिक्स और प्रोग्रामिंग में अच्छी पकड़ होनी चाहिए, ये सब योग्यता अगर आप रखते है तो आसानी से आप इसमें करियर बना सकते हैं. इसके साथ ही आपको पाइथन, जावा जैसे लैंग्वेज के साथ डाटा साइंस के कुछ टूल्स सीखने होंगे फिर आप एक नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड से होकर भी इस फील्ड में एंट्री ले सकते हैं.

वेब डेवलपर

वेब डेवलपर के जॉब के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री का होना जरूरी नहीं है.जिस तरह सॉफ्टवेयर डेवलपर के जॉब्स के लिए आपको कोडिंग का आना जरूरी है उसी तरह इस जॉब के लिए भी आपको एचटीएमएल, सीएसएस, जावा स्क्रिप्ट एवं वेब से जुड़े टेक्नोलॉजी को सीखने की जरूरत है जिसे आप सीखकर इस फील्ड में जॉब पा सकते हैं.

Technical Jobs Without Engineering: डाटा एनालिस्ट

इस जॉब को पाने के लिए आप डाटा सांइस से जुड़े डिप्लोमा कोर्सेस कर सकते है.इस फील्ड में जॉब के लिए आपको पाइथन, आर, एसक्यूएल जैसे स्किल्स की जानकारी होना जरूरी है.इन स्किल्स के साथ आप बिना इंजीनियरिंग के डिग्री लिए भी इस टेक्निकल फील्ड में जॉब कर सकते हैं.

Also Read: Online learning : ऑनलाइन लर्निंग के साथ सेल्फ स्टडी का संयोजन छात्रों को पढ़ाई में बनायेगा नं. 1

Also Read: CBSE CTET answer key 2024 Out: सी टेट का आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

MUST WATCH: UP POLICE CONSTABLE परीक्षा की नई तिथि हुई जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें