Top B Pharma Colleges: ये है भारत के टॉप फार्मेसी कॉलेज, यहां देखें लिस्ट

Top B Pharmacy College : अगर आप अपना करियर मेडिकल के क्षेत्र में फार्मासिस्ट के रूप में बनाना चाहते है तो इस सेक्‍टर में जॉब के ऑप्शंस बहुत सारे है, ये एक हाई पेइंग फील्ड है.अच्छे करियर के लिए एक बेहतर कॉलेज का चुनाव करना बहुत जरूरी है. देखें भारत के ये टॉप फार्मेसी कॉलेज जो आपके लिए है बिल्कुल सही विकल्प

By Pranav Aditya | June 2, 2024 1:04 PM
an image

Top B Pharma College : बी.फार्मा फार्मेसी कोर्स एक स्नातक कोर्स है, भारत में यह कोर्स 4 साल के स्नातक पाठ्यक्रम के तौर पर संचालित किया जाता है. चार साल के कोर्स को 8 सेमेस्टर में बाटा गया है, प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है. बी फार्मा एक करियर ओरिएंटेड पाठ्यक्रम है जिसमें छात्रों को दवा तैयार करने के प्रोसेस और प्रक्रियाओं के साथ-साथ, किस दवा का प्रयोग करना चाहिए और कब कौन सी दवाई का उपयोग करे, इन सभी चीजों के बारे सिखाया जाता है.

Top B Pharma College : बी.फार्मा एडमिशन प्रवेश परीक्षा

भारत में बी.फार्मा में एडमिशन के लिए कई तरह की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है, ये है मुख्य प्रवेश परीक्षाएं जिसके माध्यम से छात्र बी फार्मा में दाखिला ले सकते हैं .(NEET UG, UPSEE, GUJCET, WBJEE, MHT-CET, OJEE-P और KCET).भारत में कुल 1759 प्राइवेट और 140 गवर्नमेंट कॉलेज हैं जहां ये कोर्स संचालित की जाती है. कोर्स की फीस को देखें तो लगभग 15 हजार से 25 लाख तक फीस हो सकती है. कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेजों में सरकारी से ज्यादा होती है.

Also Read : BSEB 2024 : आज से शुरू हुआ बीएसईबी कंपार्टमेंट परीक्षा स्क्रूटनी के लिए आवेदन,समझें प्रोसेस

Also Read : UGC NET June 2024 : जारी हुआ एग्जाम शेड्यूल, जानें शिफ्ट टाइमिंग

Top B Pharma College : प्रवेश के लिए योग्यता

बी.फार्मा डिग्री या डिप्लोमा फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए, छात्रों को 12 वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी / मैथ्स इन सब्जेक्ट्स का होना जरूरी है साथ ही 12 वीं कक्षा में 50% – 60% अंक भी होना जरूरी है. बी.फार्मा कोर्स में प्रवेश के लिए कुछ कॉलेज कट ऑफ लिस्ट या 12वीं में प्राप्त अंक के आधार पर भी मेरिट लिस्ट जारी करते है और उसके ही आधार पर एडमिशन देते है.

बी.फार्मा कोर्स के बाद इन क्षेत्रों में बना सकते है करियर

फार्मासिस्ट

ड्रग इंस्पेक्टर

फार्मास्युटिकल मार्केटिंग

पैथोलॉजिकल लैब साइंटिस्ट

हेल्थ इंस्पेक्टर केमिकल

मेडिकल अंडरराइटर

फार्मास्युटिकल अफसर

ये है भारत में बी.फार्मा के टॉप यूनिवर्सिटी/कॉलेज

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हैदराबाद

जामिया हमदर्द युनिवर्सिटी

बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिलानी

मणिपाल कॉलेजेस ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज

पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी

पंजाब यूनिवर्सिटी

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

Also Read : BITSAT 2024 Result : अब इस तारीख को जारी होगा सेशन 1 रिजल्ट

Exit mobile version