20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Tourism Day 2024 : टूरिज्म को बनाएं करियर डेस्टिनेशन

हर वर्ष 27 सितंबर को दुनिया भर में विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है और वर्ष 2024 के लिए इसकी थीम है-'पर्यटन और शांति'. पर्यटन न सिर्फ लोगों को एक साथ लाता है, अधिकतर देशों की अर्थव्यवस्था का बेहद अहम हिस्सा है और बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार के अवसर देता है. भारत में पर्यटन उद्योग एक बड़ा कार्यक्षेत्र है. अभी देश में सालाना एक करोड़ के करीब विदेशी पर्यटक आते हैं और केंद्र सरकार ने अमृत काल के दौरान इस संख्या को 10 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. सरकार जैसे-जैसे अपने इस लक्ष्य की ओर बढ़ेगी, जॉब के नये अवसर भी बनेंगे. जानें टूरिज्म सेक्टर में मौजूद करियर विकल्पों के बारे में...

World Tourism Day 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में लोकप्रिय पर्यटन स्थलों एवं आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत को वैश्विक पर्यटन केंद्र बनाने की योजना की घोषणा की है. केंद्र सरकार की नीतियों और ई-वीजा जैसी सुविधाओं की वजह से देश में विदेशी पर्यटकों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है. पर्यटन मंत्रालय ने बीते अगस्त में बताया कि जनवरी से मई 2024 के दौरान विदेशी पर्यटकों के आगमन में 9.1 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा आय में 22.52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. यह आंकड़ा विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) और विदेशी मुद्रा आय (एफईई) में लगातार वृद्धि दर्शाने के साथ एक मजबूत और विस्तारित पर्यटन उद्योग का संकेत देता है.

पर्यटन में करियर की संभावनाएं

पर्यटन में करियर की खोज आपके सामने अवसरों की एक ऐसी दुनिया खोलती है, जिसमें अविस्मरणीय अनुभवों के साथ यात्रा के आकर्षण का मिश्रण भी शामिल है. विविधता और वैश्विक संबंधों से समृद्ध यह गतिशील क्षेत्र, संस्कृति, रोमांच और सेवा के प्रति जुनूनी लोगों के लिए ढेर सारे रास्ते प्रदान करता है. डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रेवल ब्लॉगिंग आदि ने टूरिज्म सेक्टर में एक तरह से क्रांति लाने का काम किया है. पर्यटन आय एवं रोजगार का एक प्रमुख माध्यम है, खासतौर पर ऐतिहासिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता से समृद्ध देशों में. भारत में इस लिहाज में ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक के साथ पर्यटन को बढावा देने के लिए मजबूत सांस्कृतिक आधार भी मौजूद हैं. यहां उत्तर में बर्फ से ढके हिमालय से लेकर दक्षिण में केरल के शांत बैकवाटर तक, प्रत्येक क्षेत्र अद्वितीय पर्यटन करियर विकल्प प्रस्तुत करता है.

टूरिज्म में करियर बनाने वाले कोर्स

टूरिज्म सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो किसी भी विषय से बारहवीं पास करने के बाद बीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीए इन हॉस्पिटैलिटी, ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, बीबीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट आदि में से किसी एक ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. ट्रेवल, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में पीजीडीएम करने का भी विकल्प है. आप अगर ट्रेवल एवं टूरिज्म में एमबीए कर लेते हैं, तो अपने लिए जॉब के बेहतरीन अवसर हासिल कर सकते हैं.

संस्थान, जहां से कर सकते हैं कोर्स

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (आईआईटीटीएम), ग्वालियर, नेल्लोर, भुवनेश्वर, नोएडा.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, थाणे.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद.
केरला इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल स्टडीज, तिरुवनंतपुरम.
सेंटर फॉर टूरिज्म स्टडीज, पुडुचेरी.

बेहतरीन संभावनाओं से भरा है यह क्षेत्र

विदेशी और घरेलू पर्यटकों की बढ़ती संख्या के साथ, ट्रेवल एजेंसियों, टूर ऑपरेटिंग कंपनियों, हॉस्पिटैलिटी और इवेंट मैनेजमेंट में कुशल पेशेवरों की मांग बढ़ रही है. ट्रेवल एवं टूरिज्म में कोर्स करने वालों के लिए इंडिया टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, राज्यों के स्टेट टूरिज्म बोर्ड एवं टूरिज्म डेवलपमेंट एंड कॉरपोरेशन इंडियन रेलवे के आईआरसीटीसी के टूरिज्म ऑपरेशन डिवीजन आदि में नौकरी पाने के बेहतरीन मौके मौजूद हैं. जॉब देनेवाले कुछ लोकप्रिय विकल्पों में ट्रेवल एजेंसी, लॉजिस्टिक कंपनी, होटल इंडस्ट्री, स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट, क्रूज टूरिज्म आदि शामिल हैं. टूरिज्म इंडस्ट्री में टूरिज्म ऑफिसर, ट्रेवल कंसल्टेंट, ट्रेवल स्पेशलिस्ट, हॉलिडे एडवाइजर, होटल मैनेजर, क्रूज मैनेजर, एडवेंचर टूर गाइड, ट्रेवल प्लानर, ट्रेवल एडमिनिस्ट्रेटर, सेल्स मैनेजर आदि के तौर पर करियर बना सकते हैं. आप स्वयं का होमस्टे या होटल शुरू कर स्वरोजगार का विकल्प अपना सकते हैं. पर्यटन उद्योग की कुछ लोकप्रिय करियर राहें-ट्रेवल कंसल्टेंट/ एजेंट, टूरिज्म मैनेजर, टूर गाइड, ट्रेवल ब्लॉगर व राइटर, एडवेंचर टूरिज्म स्पेशलिस्ट, इको टूरिज्म स्पेशलिस्ट आदि.

यह भी जानें : World Tourism Day 2024 : जानें विश्व पर्यटन दिवस की थीम, मेजबान देश और इतिहास के बारे में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें