10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career in adventure sports : एडवेंचर स्पोर्ट्स में बनाएं रोमांचक करियर

आपको अगर प्रकृति से लगाव है और आप रोमांचक स्पोर्ट्स में रुझान रखते हैं, तो एडवेंचर स्पोर्ट्स आपके लिए बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है...

Career in adventure sports : एडवेंचर स्पोर्ट्स एक ऐसा शौक है, जिसे आप पेशेवर ट्रेनिंग के साथ करियर बना सकते हैं. साहसिक खेलों यानी एडवेंचर स्पोर्ट्स में करियर को आम तौर पर तीन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है. इनमें वाटर स्पोर्ट्स, लैंड स्पोर्ट्स, एयर स्पोर्ट्स शामिल हैं. इन स्पोर्ट्स के तहत बहुत सी गतिविधियां शामिल हैं.

मुख्य तीन क्षेत्रों में विभाजित है एडवेंचर स्पोर्ट्स

वाटर स्पोटर्स : स्कूबा डाइविंग, व्हाइट वाटर राफ्टिंग, कायाकिंग, कैनोइंग, क्लिफ डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, याच्ट रेसिंग, पावरबोट रेसिंग, विंड सफरिंग आदि.
एयर स्पोर्ट्स : बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग, स्काइ डाइविंग, स्काई सफरिंग आदि शामि हैं
लैंड पोर्ट्स : रॉक क्लाइंबिंग, स्केटबोर्डिंग, मांउटेन बाइकिंग, स्कींइंग, स्नोबोर्डिंग, ट्रेकिंग, एडवेंचर रेसिंग, लैंड एवं आइस याचिंग.

आपके लिए है यह करियर

एडवेंचर स्पोर्ट्स में करियर के लिए खेल भावना के साथ शारीरिक व मानसिक फिटनेस जरूरी है. इसके साथ ही टीम भावना, नेतृत्व क्षमता, उच्च स्तर की जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता की भावना आवश्यक है. इस क्षेत्र में करियर शुरू करने के लिए इन गुणों के अलावा किसी एंडवेचर स्पोर्ट्स से सर्टिफिकेशन आवश्यक है. वाटर स्पोर्ट्स के लिए स्विमिंग में प्रोफिशिएंसी आवश्यक है. पर्यटन एजेंसी या हॉलिडे रिसोर्ट में जॉब पाने के लिए अंग्रेजी या किसी विदेशी भाषा में दक्षता आवश्यक है, क्योंकि इसमें दुनिया के विभिन्न देशों के पर्यटक आते हैं.

जॉब के मौके मिलेंगे यहां

दुनिया भर में खासतौर से टूरिज्म के क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट्स खासा लोकप्रिय हो रहे हैं. डिस्कवरी एवं ज्योग्राफिक, ट्रेवल एक्स्पो एवं अन्य टूरिज्म चैनलों, यूट्यूब ब्लॉग के चलते लोग एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति पहले से अधिक जागरूक हो गये है, एडवेंचर टूरिज्म की योजना बनाने लगे हैं और एक अच्छे एडवेंचर हॉलीडे डेस्टिनेशन की खोज में रहते हैं. आपको इस करियर में आने के लिए स्पोर्ट्स का एक विकल्प या क्षेत्र चुनना होगा. कोर्स पूरा होने के बाद आप किसी एजेंसी में जॉब कर सकते हैं या फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हैं. 

जॉब व स्टार्टअप दोनों का है विकल्प

एडवेंचर स्पोर्ट्स पेशेवर के तौर पर आप एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर, एडवेंचर टूरिज्म फैसिलेटर, एडवेंचर स्पोर्ट्स एथलीट, आउटबाउंड ट्रेनिंग फैसिलेटर एंड ट्रेनर, एडवेंचर स्पोर्ट्स फोटोग्राफर, एडवेंचर कैंप काउंसलर, इक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स स्पेशलिस्ट, वाटर एंड एयरो स्पोर्ट्स स्पेशलिस्ट, एडवेंचर टूर गाइड, ट्रैकिंग एंड माउंटेन गाइड में करियर बना सकते हैं. आपके पास ट्रेवल एजेंसी, हॉलिडे रिजॉर्ट, एथलेटिक्स क्लब, स्पोर्ट्स सेंटर में जॉब करने के मौके भी होंगे. आप अपने स्पेशलाइजेशन क्षेत्र में अपना एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर शुरू कर सकते हैं. किसी एडवेंचर इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षक के तौर पर जॉब करने का भी विकल्प है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें