Career in Film Industry: अगर आप भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं और आपको अगर कोई सटीक रास्ता नहीं पता है तो हम आपको बता रहे हैं कि क्या कुछ ऑप्शन हो सकते हैं. आज पढ़े कि किन कोर्सेज में आवेदन ले सकते हैं और इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए. कई मशहूर संस्थानों में कोर्सेज में आवेदन की शुरूआत हो चुकी है. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पुणे, सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता में दाखिला लेना चाहते हैं तो FTII JET 2024 के लिए आवेदन करें.
यहां करें अप्लाई
एफटीआईआई ज्वाइंट प्रवेश परीक्षा (FTII )2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट applyadmission.net/JET23-24 पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. FTII JET 2024 आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 17 मार्च, 2024 है. JET परीक्षा के माध्यम से, उम्मीदवार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII)पुणे, और सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन संस्थान 6 और 7 अप्रैल को FTII JET 2024 की परीक्षा आयोजित करेगी. JET सिनेमा में तीन साल के पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम और इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में दो साल के पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित किया जाएगा. FTII JET के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं,उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रोसेस
अनरिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक कोर्स के लिए 2,000 रुपये, दो कोर्स के लिए 3,000 रुपये और तीन कोर्स के लिए 4,000 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. वहीं, SC,ST,PwD और महिला उम्मीदवारों को एक कोर्स के लिए 600 रुपये, दो कोर्स के लिए 900 रुपये और तीन कोर्स के लिए 1,200 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा. चयनित होने के लिए पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JET) परीक्षा में शामिल होना होगा. लिखित परीक्षा 3 घंटे की के लिए आयोजित की जाएगी. ओरिएंटेशन और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा.
परीक्षा पैटर्न
एफटीआईआई ज्वाइंट प्रवेश परीक्षा लिखित पैटर्न में ली जाएगी. लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और प्रश्न पत्र दो भागों में विभाजित किया जाएगा. पहले पेपर में मल्टीपल चॉइस प्रश्न (एमसीक्यू) और मल्टीपल सिलेक्ट क्वेश्चन (एमएसक्यू) होंगे. ये दोनों 20अंक के होंगे. पेपर 2 में 60 अंकों के डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न होंगे. JET 2024 लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ओरिएंटेशन कोर्स और इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ने सिनेमा में PG के लिए 12 सीटें और इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में PG के लिए 7 सीटों पर उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाएगाा.