Career in Gaming Industry : करियर के नये दरवाजे खाेल रही ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री

कमर्शियल गेमिंग 80 के दशक से ही दुनिया के सबसे अधिक लाभदायक उद्योगों में शुमार है. आप अगर गेमिंग के दीवाने हैं, तो इस शौक को करियर में बदल कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं.

By Prachi Khare | April 25, 2024 2:16 PM

Career in Gaming Industry : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में कुछ लोकप्रिय भारतीय ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की. इस मुलाकात में ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में युवाओं के लिए मौजूद करियर एवं चुनौतियों पर भी चर्चा की गयी. बीते कुछ वर्षों में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री ने विशेषज्ञों द्वारा लगाये गये अनुमानों से भी अधिक वृद्धि की है और अब यह इंडस्ट्री युवाओं को बेहतरीन करियर देनेवाले क्षेत्रों में शुमार हो चुकी है. फिक्की ईवाई एम एंड ई 2024 की रिपोर्ट ‘रीइंवेंट’ के अनुसार, भारत का ऑनलाइन गेमिंग सेगमेंट 21 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़कर 2026 तक 388 बिलियन रुपये तक पहुंचने के लिए तैयार है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आने वाले दिनों में ऑनलाइन गेमिंग सेगमेंट अपने सभी क्षेत्रों यानी ई-स्पोर्ट, फैंटेसी स्पोर्ट, कैजुअल गेमिंग और अन्य कौशल खेलों में वृद्धि करेगा. आप अगर संभावनाओं भरे क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं, तो इस इंडस्ट्री के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं…

इंडस्ट्री में प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त बोर्ड से दसवीं पास करनेवाला कोई भी छात्र गेम डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट कोर्स कर इस इंडस्ट्री में कदम रख सकता है, लेकिन सफलता की ऊंचाइयों को छूने के लिए बारहवीं के बाद डिप्लोमा या ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स करना बेहतर होगा. गेम डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन के बाद आप मास्टर्स भी कर सकते हैं. गेम प्रोग्रामिंग के लिए सी++ जैसी कंप्यूटर भाषा एवं कोडिंग सीखना हाेता है. गेमिंग के ग्राफिक्स डिजाइनिंग में रुचि रखनेवाले युवाओं को 3डी, कॉन्सेप्ट या यूआई में विशेषज्ञता हासिल करनी होती है.

काम के मौके मिलेंगे यहां

किसी भी गेम को डेवलप एवं डिजाइन करना एक चरणबद्ध प्रक्रिया है, जिसमें कई प्रकार के काम किये जाते हैं. इस क्षेत्र में आप गेम डेवलपर, गेम डिजाइनर, गेम आर्टिस्ट, गेम प्रोग्रामर, नेटवर्क प्रोग्रामर, गेम/ स्क्रिप्ट राइटर, ऑडियो/ साउंड इंजीनियर, गेम टेस्टर आदि के रूप में काम कर सकते हैं. इन पदों पर काम करने के दौरान आपको निम्न जिम्मेदारियों को पूरा करना होगा-
गेम आर्टिस्ट : ये पेशेवर किसी भी गेम के विजुअल इफेक्ट्स, जैसे बिल्डिंग, रोड, जंगल, घर एवं बंदूक आदि तैयार करते हैं.
गेम डिजाइनर : इनका काम ऑनलाइन वीडियो गेम्स का कॉन्सेप्ट तैयार करना एवं गेम डिजाइनिंग से जुड़े अन्य पेशेवरों जैसे – प्रोग्रामर, एनिमेटर, प्रोड्यूसर और ऑडियो इंजीनियर से कोऑर्डिनेट करना है, ताकि कॉन्सेप्ट के मुताबिक ऑनलाइन गेम तैयार हो सके.
गेम एनिमेटर/ विजुअल आर्टिस्ट : ऑनलाइन गेम्स में विभिन्न कैरेक्टर, ऑब्जेक्ट और गेमिंग एनवायरनमेंट की रूपरेखा तैयार करना गेम एनिमेटर/ विजुअल आर्टिस्ट का काम होता है.
साउंड डिजाइनर/ ऑडियो इंजीनियर : इनका काम गेम में साउंड इफेक्ट्स और साउंड ट्रैक देना है, जैसे कि कार या बाइक चलने की आवाज, गोली चलने की आवाज, लोगों और पक्षियों की आवाज या बैकग्राउंड म्यूजिक आदि तैयार करना.
नेरेटिव डिजाइनर : ये पेशेवर गेम डिजाइनर के साथ मिलकर इंप्रेसिव स्टोरी तैयार करते हैं और गेम के विभिन्न कैरेक्टर्स के लिए टेक्स्ट और डायलॉग लिखते हैं. इनके निर्देशानुसार ही गेम के कैरेक्टर्स एक्शन करते हैं और एक्सप्रेशंस देते हैं.
गेम प्रोग्रामर/ डेवलपर : ये ऑनलाइन वीडियो गेम की टेक्निकल कोडिंग तैयार करते हैं, ताकि विभिन्न डिवाइस पर गेम खेला जा सके. इन पेशेवरों की कोडिंग में गलती रहने पर ऑनलाइन वीडियो गेम असफल हो सकता है.

गेम डिजाइनिंग एवं डेवलपमेंट के अलावा युवा इस इंडस्ट्री के गेम मैनेजमेंट, मार्केटिंग, क्वालिटी एश्योरेंस आदि सेग्मेंट्स भी मौके तलाश सकते हैं. इसके लिए उन्हें मैनेजमेंट की पढ़ाई करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version