13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career Opportunities After Passing Gate Exam इन क्षेत्रों में है बेहतर करियर, यहां देखें डिटेल्स

Career Opportunities After Passing Gate Exam: गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र देश के टॉप इंस्टीट्यूट्स में एमटेक में दाखिला ले सकते हैं. यहां देखें गेट परीक्षा पास उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध करियर ऑप्शंस.

Career Opportunities After Passing Gate Exam: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा एक ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसका आयोजन संयुक्त रूप से आईआईटी और आईआईएससी के द्वारा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ग्रेजुएट छात्रों के लिए किया जाता है.गेट परीक्षा देश के सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक है.देश के लाखों उम्मीदवार हर साल इस परीक्षा में शामिल होते है. इंजीनियरिंग करने के बाद अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए GATE परीक्षा पास कर लेना एक शानदार उपलब्धि है. गेट परीक्षा पास कर लेने के बाद छात्रों के पास कई सारे ऑप्शंस उपलब्ध होते है, अपनी रुचि के अनुसार चयन करके वो अपने लिए एक बेहतरीन करियर बना सकते है.

एमटेक में दाखिला

GATE परीक्षा में पास कर लेने के बाद छात्र आसानी से देश के टॉप आईआईटी या प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स से M. Tech के लिए अप्लाई कर सकते हैं. गेट के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.इतना ही नहीं यहां आपको अच्छे स्कोर होने पर ना केवल बेहतर संस्थान जैसे आईआईटी, एनआईटी और अन्य बड़े संस्थान से पढ़ने का मौका मिलता है बल्कि आपको स्टाइपेंड का भी लाभ मिलता है.

Also Read: UPSC REPORT: सिविल सर्विसेस परीक्षा में सबसे ज्यादा इस उम्र के उम्मीदवारों को मिलती है सफलता, देखें डिटेल्स

Career Opportunities After Passing Gate Exam: पीएचडी में दाखिला

छात्रों के पास एक गेट परीक्षा पास करने के बाद एक और शानदार करियर विकल्प मौजूद है वो ये है की पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने की.बीटेक की डिग्री के साथ अच्छा गेट स्कोर का फायदा ये है की छात्र डायरेक्ट पीएचडी कोर्सेस के लिए चयनित किए जा सकते है. पीएचडी कोर्स के लिए एलिजिबल होने के लिए छात्रों के पास बेहतर गेट स्कोर का होना बेहद जरूरी है.GATE स्कोर और साक्षात्कार के आधार पर छात्र अपने रुचि के अनुसार पीएचडी में दाखिला ले सकते हैं.

PSU में नौकरी

GATE परीक्षा में यदि आप अच्छा स्कोर करते है तो आपको सीधे विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां भी मिलती है. पीएसयू ऐसे उम्मीदवारों को नियुक्त करते हैं, जिन्होंने गेट परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हो. बीएचईएल, आईओसीएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी इत्यादि ऐसे 200 से भी अधिक पीएसयू, इंजीनियरिंग उम्मीदवारों की भर्ती के लिए गेट स्कोर को तवज्जों देते है एवं गेट की परीक्षा में अच्छा स्कोर एक बेहतर एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया मानते हैं.

Career Opportunities After Passing Gate Exam: रिसर्च और अन्य विकल्प

इसके अलावा गेट परीक्षा पास उम्मीदवार रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है.BARC, ISRO जैसे संस्थानों में :रिसर्चर के रूप में कार्य कर सकते है.गेट परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आगे मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा जैसे कोर्स भी कर सकते है.गेट परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए कई सारे विकल्प मौजूद है उम्मीदवार करियर का चयन अपनी रुचि के मुताबिक ही करें.

Also Read: JPSC: झारखंड में बीडीओ, सीओ बनने के लिए होनी चाहिए इतनी उम्र, यहां देखें विस्तार से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें