15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैट-2023 के साथ मैनेजमेंट करियर में बढ़ें आगे

देश की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2023 का नोटिफिकेशन आ गया है. कैट स्कोर से देश के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट समेत अन्य शीर्ष संस्थानों में प्रवेश की राह बनती है. यह परीक्षा एक बेहतरीन भविष्य के द्वार खोलती है. जानें कैट 2023 से जुड़ी अहम बातें...

CAT 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से आयोजित होनेवाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो गयी है. इस बार टेस्ट का आयोजन 26 नवंबर, 2023 को किया जायेगा. देश के सभी 20 आईआईएम समेत कई प्रतिष्ठित संस्थान मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कैट स्कोर को तरजीह देते हैं. आप अगर ग्रेजुएशन के बाद एमबीए करना चाहते हैं, तो कैट के लिए 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.  

कैट के लिए जरूरी योग्यता 

कैट 2023 में शामिल होने के लिए मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. ऐसे अभ्यर्थी, जो ग्रेजुएशन या समकक्ष योग्यता परीक्षा दे चुके हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.

ऐसा है टेस्ट का पैटर्न व पाठ्यक्रम 

यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जिसमें तीन सेक्शन होंगे. सेक्शन-I में वर्बल एबिलिटी एवं रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, सेक्शन-II में डाटा इंटरप्रिटेशन एवं लॉजिकल रीजनिंग और सेक्शन- III में क्वांटिटेटिव एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे. यह टेस्ट 120 मिनट का होगा. पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए कैट की वेबसाइट देखें.  

नवंबर में होगा कैट 2023

– कैट 2023 का आयोजन देश के 155 परीक्षा केंद्रों में होगा.
– एडमिट कार्ड 25 अक्तूबर, 2023 से डाउनलोड कर सकते हैं.
– टेस्ट का आयोजन 26 नवंबर, 2023 को किया जायेगा
– रिजल्ट संभवत: जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह तक आयेगा.
 – कैट 2023 का स्कोर 31 दिसंबर, 2024 तक वैध रहेगा. 

कोर्स, जिनमें मिलेगा प्रवेश 

कैट-2023 के स्कोर से देश भर में स्थित 20 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम)  में से किसी भी एक के मैनेजमेंट कोर्स, जिनमें पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी), पीजीपी-एफएबीएम, ईपीजीपी, पीजीपीईएम, पीजीपीपीएम, पीजीपी-एचआरएम, एबीएम, पीजीपी-एसएम, ईपीजीपीएक्स आदि प्रोग्राम शामिल हैं, में एडमिशन ले सकते हैं. कैट का स्कोर देश के कई बिजनेस स्कूल एवं मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में भी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए मान्य होता है. इंस्टीट्यूट के अनुसार कोर्स की सूची कैट की वेबसाइट में मौजूद इन्फॉर्मेशन बुलिटेन से प्राप्त कर सकते हैं. 

ऐसे करें आवेदन 

आईआईएम कैट की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है.
आवेदन शुल्क : रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 2400 (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 1200) रुपये देने होंगे.
अंतिम तिथि : 13 सितंबर, 2023 शाम 5 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://iimcat.ac.in

मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए कैट ही क्यों

भारत में ग्रेजुएशन के बाद करियर के लिए मैनेजमेंट प्रोग्राम एक लोकप्रिय विकल्प है और इसे आईआईएम से करना एक मजबूत भविष्य की नींव रखना है.
– आईआईएम से डिग्री हासिल करनेवाले छात्रों को कंपनियां आकर्षक पैकेज के साथ चुनती हैं और यहां कैट स्कोर से ही प्रवेश मिलता है.
– आईआईएम से एमबीए करनेवालों के लिए नौकरी की व्यापक विविधता इस परीक्षा की अहमियत को दर्शाती है, जिसमें मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, फाइनेंस, कंसल्टेंसी आदि शामिल हैं.
– कैट का उद्देश्य अभ्यर्थी में जरूरी एप्टीट्यूड, जैसे क्वांटिटेटिव एबिलिटी, वर्बल एबिलिटी, डाटा इंटरप्रिटेशन एवं लॉजिकल रीजनिंग का परीक्षण करना है, जो मैनेजमेंट करियर के लिए जरूरी स्किल हैं.
– कैट स्कोर के जरिये हासिल की गयी एमबीए डिग्री बेहतर पहचान, नेटवर्क के अवसर और विश्वसनीयता प्रदान करती है. 

Also Read: NEET PG काउंसलिंग 2023 शेड्यूल रिवाइज्ड, विकल्प भरने की तारीख 4 अगस्त तक बढ़ी
Also Read: तमिलनाडु NEET यूजी काउंसलिंग शेड्यूल रिवाइज्ड, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 6 अगस्त को
Also Read: Indian Navy SSC Recruitment 2023: 10वीं और 12वीं पास के लिए भारतीय नौसेना में नौकरी का मौका, तुरंत आवेदन करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें