36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

CAT 2024: कैट की परीक्षा में डेटा इंटरप्रिटेशन से पूछे ज्यादा सवाल, पेपर पैटर्न में बदलाव नहीं

CAT 2024 की परीक्षा रविवार को खत्म हुई, ऐसे में जानें कैसा रहा इस साल परीक्षा का पैटर्न और किस विषय से पूछे गए सबसे ज्यादा प्रश्न.

Audio Book

ऑडियो सुनें

CAT 2024: कैट 2024 की परीक्षा रविवार को रांची के दो केंद्रों टीसीएस आइऑन डिजिटल जोन तुपुदाना और अरुनुमा टेक्निकल सेंटर चुटिया में हुई. पहले स्लॉट की परीक्षा सुबह 08:30 बजे शुरू हुई. दो घंटे के पेपर में विद्यार्थियों से वर्बल एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग एंड डाटा इंटरप्रेटेशन और क्वांटिटेटिव एबिलिटी से जुड़े कुल 66 प्रश्न पूछे गये. प्रश्न पत्र में ज्यादातर प्रश्न एमसीक्यू आधारित और कुछ प्रश्न सब्जेटिव पूछे गये थे. पहले स्लॉट की परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर तीन खंड में बंटे थे. इस बार प्रश्नपत्र के खंड को बदलने का विकल्प नहीं मिला. सिलसिलेवार पेपर हल करने के क्रम में पहले वर्बल एबिलिटी (इंग्लिश) के प्रश्नों को हल करना पड़ा. इस खंड में 24 प्रश्न पूछे गये थे.

इंग्लिश पेपर का पैटर्न बीते वर्ष की तरह ही था

परीक्षा में इंग्लिश पेपर का पैटर्न बीते वर्ष की तरह ही था. पेपर के एक खंड को हल करने के लिए 40 मिनट का समय मिला. वहीं, दूसरा खंड लॉजिकल रीजनिंग एंड डेटा इंटरप्रिटेशन का था. इस खंड में इस वर्ष 20 की जगह 22 प्रश्न पूछे गये थे, जिसमें डेटा इंटरप्रिटेशन से संबंधित प्रश्नों की संख्या ज्यादा थी. वहीं, लॉजिकल रीजनिंग से कम प्रश्न पूछने से पेपर आसान रहा. जबकि, तीसरे खंड : क्वांटिटेटिव एबिलिटी में मैथ्स से जुड़े 22 प्रश्न हल करने थे. अभ्यर्थियों ने बताया कि क्यूए खंड के एक से तीन प्रश्न ही आसान थे और अन्य को हल करने में समय लगा. रांची के अलावा प्रवेश परीक्षा जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग और धनबाद के विभिन्न केंद्रों पर हुई.

36 से अधिक प्रश्न हल करने पर मिल सकता है 99 परसेंटाइल

प्रबंधन प्रवेश परीक्षा कैट के विशेषज्ञ संतोष कुमार ने बताया कि प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को चार अंक मिलेंगे. पेपर में परीक्षा कुल 198 अंक के लिए हुई. तीनों स्लॉट में से दूसरे स्लॉट में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को पेपर कठिन लगा होगा. कारण, मैथ्स पेपर के प्रश्न अन्य वर्षों की तुलना में कठिन थे. वैसे अभ्यर्थी तीन खंड के पेपर में पूछे गये 68 प्रश्न में से 36 प्रश्न या इससे अधिक हल किये होंगे, वे 99 परसेंटाइल अंक तक हासिल कर सकते हैं. वैसे अभ्यर्थी को ही 99 परसेंटाइल हासिल होगा, जो इंग्लिश में कम से कम 13 से 14 प्रश्न, एलआर-डीआइ में 11 से 12 और मैथ्स में नौ से 10 प्रश्न का सही हल करेंगे.

Also Read: ICSE ISC Exam Date Sheet Awaited: आईसीएसई, आईएससी परीक्षा 2025 की डेट शीट कभी भी हो सकती है जारी, इस तरह कर सकेंगे डाउनलोड

Also Read: UP Police Constable Physical Test:  दिसंबर में शुरू होंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए फिजिकल टेस्ट, यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel