CAT 2024 : अब 20 सितंबर तक कर सकते हैं कैट के लिए रजिस्ट्रेशन, आगे बढ़ी अंतिम तिथि 

देश सभी 21 आईआईएम समेत अन्य कई मैनेजमेंट संस्थानों में एमबीए एवं अन्य मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश दिलानेवाली परीक्षा कैट 2024 की रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गयी है. इच्छुक छात्रों के पास रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका है.

By Preeti Singh Parihar | September 16, 2024 6:59 PM

CAT 2024 : भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 20 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दी है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल iimcat.ac.in के माध्यम से अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं. मैनेजमेंट को करियर के तौर पर अपनाने के इच्छुक छात्रों के लिए कैट बेहद अहम परीक्षा है. आप अगर कैट देना चाहते हैं और किसी वजह से रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके थे, तो आपके पास एक और मौका है. कैट के माध्यम से देश 21 आईआईएम एवं अन्य कई संस्थानों के एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन की राह बनती है. किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट अभ्यर्थी कैट देने के पात्र हैं.

अब 20 सितंबर तक है आवेदन करने का मौका

कैट के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 सितंबर थी, जिसे अब आगे बढ़ा कर 20 सितंबर, 2024 कर दिया गया है. पंजीकरण की समय सीमा का विस्तार पिछले साल भी किया गया था. वर्ष 2023 में, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ ने कैट परीक्षा आयोजित की थी, इस वर्ष आईआईएम कलकत्ता कैट 2024 का आयोजन कर्ता है. रजस्ट्रेशन के लिए कैट की वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना है और मुख्य पेज पर न्यू कैंडिटेड रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है और मांगी गयी अहम जानकारियां, जैसे जन्म तिथि, नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और देश आदि भरना है. ओटीपी के साथ अपना पंजीकरण सत्यापित करें और ईमेल में प्राप्त दस्तावेज के माध्यम से री लॉगिंन करें और मांगी गयी जानकारी भरें. ध्यान रखें कैट की आधिकारिक वेबसाइट से ही लॉगिन करें.  

कैट के बारे जानें सबकुछ : CAT 2024 : कैट 2024 से रखें मैनेजमेंट में सफल करियर की नींव, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

नवंबर की 24 तारीख को होगी परीक्षा

इस टेस्ट का आयोजन 24 नवंबर, 2024 को तीन सत्रों में किया जायेगा. परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी.  रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 2500 (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1250 रुपये) का भुगतान करना होगा. इस परीक्षा का आयोजन देश के 170 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों में किया जायेगा.  उम्मीदवारों को उनकी प्राथमिकता के क्रम में किन्हीं पांच परीक्षा केंद्रों का चयन करने का विकल्प दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : IIM Calcutta : आईआईएम कलकत्ता ने कैट 2024 के उम्मीदवारों को फर्जी वेबसाइटों से बचने की दी सलाह

Next Article

Exit mobile version