CBSE Board Exam 2025: अटेंडेंस कम होने पर बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे छात्र, सीबीएसई ने खुद दिया निर्देश
सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी किए सख्त दिशानिर्देश, कहा कम अटेंडेंस होने पर किसी भी हाल में छात्र नहीं होंगे बोर्ड परीक्षा में शामिल.
CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई ने देश के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रमुखों को एक ऑफिशियल नोटिस भेजा है जिसमें उन्होंने 2025 में होने वाले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नियम लिखे हैं. ऐसे में उस नोटिस में यह साफ तौर पर लिखा हुआ है कि कम अटेंडेंस होने पर छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा.
बिना जानकारी छुट्टी लेना मना
सीबीएसई द्वारा स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि कोई भी छात्र अगर छुट्टी लेता है या लंबी छुट्टी पर जाता है तो उसे पहले इस बात की जानकारी देनी होगी अन्यथा ये माना जाएगा कि वह अनियमित रूप se छुट्टी पर हैं और उन्हें परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा.
मेडिकल कारणों में मिलेगी 25% की छूट
सीबीएसई के अनुसार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों की अटेंडेंस कम से कम 75 प्रतिशत होनी चाहिए. सीबीएसई ने नोटिस में खास तौर से लिखा है कि “बोर्ड सिर्फ चिकित्सा आपात स्थिति, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेलों में भागीदारी जैसे कारणों के मामलों में 25% अटेंडेंस की छूट देता है, हालांकि इसके लिए भी पहले से जरूरी दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है.”
5 नवंबर से सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी शुरू
सीबीएसई ने हाल ही में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले प्रैक्टिकल परीक्षा का डेटशीट जारी कर दिया है. प्रैक्टिकल परीक्षा 5 नवंबर से शुरू होगी और 5 दिसंबर तक चलेगी, ऐसे में छात्रों को बोर्ड परीक्षा के तिथियों की घोषणा और डेटशीट का भी अब बेसबरी से इंतजार है लेकिन उसे लेकर अब तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार के इस विभाग में 15 हजार पदों पर होगी बहाली, मंत्री ने किया ऐलान
Also Read: BPSC Success Story: बिहार की बेटी ने एक साथ पास की 5 सरकारी परीक्षाएं, जानें उनकी स्ट्रेटजी