23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE BOARD EXAM 2025 के परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव, जल्द जारी होंगे सैंपल पेपर

CBSE BOARD EXAM 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बड़े बदलाव किए गए है.CBSE के द्वारा अगले साल आयोजित किए जा रहे बोर्ड परीक्षा के बदले हुए एग्जाम पैटर्न के साथ छात्रों के तैयारी के लिए सैंपल पेपर जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.

CBSE BOARD EXAM 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE ) के द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के डेट्स की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी.हालाकि पूरी डेटशीट अभी जारी नहीं की गई है, पूरी डेटशीट दिसंबर के अंत तक जारी होने की उम्मीद है.सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त हजारों स्कूलों के लाखों छात्र बोर्ड परीक्षा के लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न पर आधारित सैंपल पेपर का इंतजार कर रहें हैं.लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक बोर्ड परीक्षा के बदले हुए परीक्षा पैटर्न पर आधारित सैंपल पर जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.सैंपल पेपर सितंबर के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है हालाकि बोर्ड के द्वारा आधिकारिक तौर पर तारीख को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई है.

CBSE BOARD EXAM 2025: सीबीएसई के बदले हुए परीक्षा पैटर्न के बारे में जानें

•सीबीएसई बोर्ड के द्वारा सत्र 2024 25 के लिए आयोजित होने वाले बोर्ड परीक्षाओं में लॉन्ग आंसर और शॉर्ट आंसर फॉर्मेट प्रश्नों की संख्या को कम किया जाएगा.

Also Read: CBSE VS ICSE: सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बीच में क्या है फर्क, यहां से जानें

•बोर्ड परीक्षा पेपर में कॉम्पिटेंसी बेस्ड सवाल ज्यादा पूछे जाएंगे यानी पेपर में मल्टीपल च्वाइस प्रश्नों की संख्या को बढ़ाया जाएगा.

•मौजूदा परीक्षा पैटर्न के अनुसार 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 40 प्रतिशत प्रश्न कॉन्सेप्ट बेस्ड पूछे जाते थे पर अब बदले गए परीक्षा पैटर्न के मुताबिक 2024-25 सेशन से कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों की संख्या 50 प्रतिशत होगी.पहले बोर्ड परिक्षाओं में 40 प्रतिशत लॉन्ग आंसर और शॉर्ट आंसर फॉर्मेट के लिए प्रश्न पूछे जाते थे जिसे अब कम करके 30 प्रतिशत कर दिया गया है.

CBSE BOARD EXAM 2025: सैंपल पेपर से छात्रों को क्या है फायदा

सीबीएसई बोर्ड हर साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर जारी करता है, आमतौर पर ये जुलाई तक जारी कर दिया जाता है ऐसे के उम्मीद है की बदले हुए बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर आधारित सैंपल पेपर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.सैंपल पेपर से छात्रों को परीक्षा पैटर्न समझने में काफी मदद मिलती है.इसके साथ ही परीक्षा की तैयारी में भी काफी मददगार साबित होता है.सैंपल पेपर सॉल्व करके छात्र अपनी तैयारी का मूल्यांकन भी कर पाते है, साथ ही अपनी कमजोर कड़ी को समझकर और बेहतर तैयारी करते हैं.

Also Read: ICAI CA 2024: सितंबर में इस तारीख से शुरू होगी सीए इंटरमीडिएट परीक्षा, यहां देखें शेड्यूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें