CBSE Board Preparation Tips: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही हैं. एक ओर जहां इस वक्त छात्र पूरे फोकस के साथ अपनी तैयारी को अंतिम स्वरूप देने में लगे हैं, तो कुछ छात्र ऐसे भी हैं, जिन्हें परीक्षाओं को लेकर तनाव का सामना भी करना पड़ रहा है. दरअलस, परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव कई बार चिंता पैदा कर देता है. यह तनाव छात्रों के लिए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और टॉपिक्स को याद रखने में मुश्किलें पैदा कर सकता है. ऐसे में सही रणनीति के साथ आप परीक्षा को लेकर होनेवाले तनाव को प्रबंधित कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में फोकस बनाये रख सकते हैं.
एक साथ करें रिवीजन व प्रैक्टिस
छात्रों के लिए बेहतर होगा कि वे बचे हुए दिनों में रिवीजन व प्रैक्टिस को एक साथ समय दें. स्टडी टाइम को सभी विषयों के लिए इस तरह विभाजित करें कि आप अभ्यास के बाद रिवीजन कर सकें.
समझें विषयों का वेटेज
रिवीजन के नाम पर पूरी किताब पढ़ने में अपना समय बर्बाद न करें. प्रत्येक विषय को चैप्टरों के वेटेज के आधार पर रिवाइज करें. पुराने प्रश्नपत्रों को हल करें, इससे आपको यह अनुमान हो जायेगा कि परीक्षा में किसी चैप्टर से किस तरह के और कितने प्रश्न पूछे जा रहे हैं. बोर्ड परीक्षा में बार-बार दोहराए जाने वाले टॉपिक्स की जानकारी बचे हुए समय में तैयारी को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी.
कठिन टॉपिक्स को ज्यादा समय दें
यूं तो परीक्षा में मनचाहा स्कोर पाने के लिए सभी विषयों की तैयारी पर बराबर जोर देना चाहिए. लेकिन, अक्सर देखा जाता है कि छात्रों को जो विषय आसान लगते हैं, वे उन विषयों से रिवीजन शुरू कर करते हैं. आप ऐसी गलती न करें पहले कठिन विषयों व मुश्किल टॉपिक्स का रिवीजन करें, ताकि वक्त रहते आपके सारे डाउट्स क्लीयर हो जायें. आसान विषयों को तो आप बचे हुए समय में भी रिवाइज कर सकते हैं.
केवल पढ़ें नहीं, लिखें और हल करें
प्रश्नों के उत्तर को केवल पढ़ने के बजाय लिख कर या हल करके रिवाइज करने का प्रयास करें. लेखन याद रखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देता है और लिखी गयी बातें लंबे समय तक याद रहती हैं. इससे आपकी राइटिंग स्किल्स में भी निखार आता है और प्रश्नों को कम समय में हल करने की खूबी का विकास होता है.
अपने बनाये नोट्स को दें महत्व
बचे हुए दिनों में किसी नयी प्रैक्टिस बुक काे पढ़ने की बजाय अपने बनाये नोट्स का प्रयोग करें. ये नोट्स कम समय में रिवीजन करने में मददगार साबित होंगे. सवालों को हल करने के लिए आपने जो शॉर्ट कट फॉर्मूले तैयार किये हैं, उन्हें अच्छे से देखें. प्रत्येक टॉपिक को लेकर अपना कांसेप्ट क्लियर रखें.
Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप