12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE Changes Exam Format: सीबीएसई ने 11वीं और 12वीं के लिए बदला एग्जाम पैटर्न, रटने के विपरीत सीखने पर जोर

CBSE Changes Exam Format: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 11वीं और 12वीं परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने बताया कि नये सत्र 2024-25 से कक्षा 11 और 12 की परीक्षा से लॉन्ग आंसर वाले सवाल हटा दिए गए हैं. इस बदलाव से छात्रों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.

CBSE Changes Exam Format: सीबीएसई ने 2024-25 के लिए कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षा प्रारूप में जो बदलाव किया है, उसके बारे में जानकारी देते हुए कहा, लॉन्ग आंसर वाले सवाल के स्थान पर अब कॉन्सेप्ट बेस्ट सवाल होंगे. 9वीं और 10वीं की कक्षाओं के परीक्षा प्रारूप में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये हुए बदलाव

बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि बहु विकल्प प्रश्न (एमसीक्यू), मामले-आधारित प्रश्न, स्रोत-आधारित एकीकृत प्रश्न या अन्य प्रकार के दक्षता-आधारित प्रश्नों का प्रतिशत 40 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि लघु और दीर्घ उत्तर सहित अन्य प्रश्नों का प्रतिशत 40 से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है.

क्या है उद्देश्य

परीक्षा प्रारूप में बदलाव के बारे में सीबीएसई ने बताया, इसका उद्देश्य पता लगाना है कि छात्र वास्तविक जीवन में इन अवधारणा को कितना समझ पा रहा है.

नई शिक्षा नीति के तहत हुए बदलाव

सीबीएसई ने बताया, 11वीं और 12वीं की परीक्षा प्रारूप में बदलाव नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) के अनुसार किए गए हैं. सीबीएसई के निदेशक जोसेफ इमैनुअल ने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुसार बोर्ड ने स्कूलों में दक्षता आधारित शिक्षा को अमल में लाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं, जिसमें दक्षता के आधार पर मूल्यांकन और शिक्षकों तथा छात्रों के लिए अनुकरणीय संसाधनों का विकास शामिल है.

रटने के विपरीत सीखने पर जोर

सीबीएसई के निदेशक जोसेफ इमैनुअल ने कहा, बोर्ड एक ऐसा एजुकेशन इको सिस्टम बनाने पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसका उद्देश्य रटने के विपरीत सीखने पर जोर देते हुए छात्रों की रचनात्मक सोच क्षमताओं को विकसित करना है ताकि वे 21वीं सदी की चुनौतियों से निपट सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें