CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 12वीं फिजिक्स के पेपर ने ऐसे उलझाया छात्रों को, देखें एग्जाम एनालिसिस

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए 15 फरवरी को शुरू हुई और कक्षा 12 भौतिकी का पेपर 4 मार्च को आयोजित किया गय. छात्रों ने कहा कि भौतिकी का पेपर काफी कठिन और लंबा था, साथ ही ये भी बताया गया कि एमसीक्यू और केस स्टडी प्रश्न कठिन थे.

By Shaurya Punj | March 4, 2024 6:12 PM
an image

CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई की क्लास 12 का फिज़िक्स का एग्जाम आज यानि 4 मार्च को संपन्न हुआ. साइंस स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स का आज का बोर्ड एग्जाम सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक चला. आपको बता दें छात्रों ने फिजिक्स के पेपर को ट्रिकी बताया है. यहां देखें पेपर की अनालिसिस

Delhi Budget 2024: दिल्ली सरकार का शिक्षा पर फोकस, इस बार मिले 16 हजार 396 करोड़

जानें कैसा था फिजिक्स का पेपर


एग्जाम देकर बाहर निकलने वाले अधिकतर छात्रों ने बताया कि पेपर कठिन था. साथ ही पेपर लंबा भी था. पेपर में एमसीक्यू और केस स्टडी के प्रश्न सबसे कठिन थे.

अब तक का सबसे कठिन पेपर लगा


कई छात्रों को फिजिक्स का पेपर अब तक का सबसे कठिन पेपर था. एमसीक्यू बहुत ही कठिन था. ऐसे में कई सवालों का जवाब देने में उम्मीद से ज्यादा समय लगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार फिजिक्स में बहुत ही कम छात्रों को अच्छे अंक मिलेंगे.

5 सेक्शन के अंतर्गत पूछे गए कुल 33 सवाल


फिजिक्स का पेपर कुल 5 सेक्शन में बंटा होता है जिसके लिए कुल 70 अंक निर्धारित होते हैं. सेक्शन A में कुल 16 सवाल पूछे गए. प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को एक अंक प्रदान किया जाएगा. दूसरे सेक्शन में कुल शॉर्ट आंसर के लिए 5 प्रश्न पूछे गए. प्रत्येक उत्तर के लिए 2 अंक निर्धारित हैं. तीसरा सेक्शन 21 अंकों के लिए पूछा गया है जिसमें उम्मीदवारों से 7 सवाल पूछे गए. प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं.

15 फरवरी से 2 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा


आपको बता दें कि सीबीएसई की ओर से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा. इस बार दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 39 लाख से अधिक स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं.

Exit mobile version