Loading election data...

CBSE Class 12 Board Result 2024: वेबासाइट है डाउन तो डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर ऐसे देखें रिजल्ट

CBSE Class 12 Board Result 2024: वेबसाइट डाउन होने पर डिजीलॉकर और उमंग ऐप पर जानें कैसे देख सकते हैं आप अपने परिणाम.

By Pushpanjali | May 13, 2024 12:22 PM

CBSE Class 12th Board Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के 12वीं परीक्षा के रिजल्ट आज घोषित हो चुके हैं. इस साल कुल 87.33 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं जिनमें से लड़कियों का लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन रहा है, जहां 91.52 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं वहां उनकी तुलना में 85.12 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. पिछले पांच सालों के पास प्रतिशत पर नजर डाली जाए तो साल 2023 में सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत 87.33, 2022 में 92.71, 2021 में 99.37, 2020 में 88.75 और 2019 में 83.4 था. ऐसे में अगर आप को अपना रिजल्ट देखने में परेशानी हो रही हो या आप का वेबसाइट बार बार क्रैश हो रहा हो, तो आप डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर अपना परिणाम देख सकते हैं, ऐसे में जानें क्या है वहां रिजल्ट देखने का तरीका.

उमंग ऐप पर ऐसे देखें अपना परिणाम

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करें.
  • उमंग ऐप पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें.
  • रजिस्टर करने के बाद सीबीएसई क्लास 10 और क्लास 12 के सेक्शन पर जाएं और वहां क्लास 12 का विकल्प चुनें.
  • अपने लॉगिन डिटेल्स फिल करें जैसे कि अपना रोल नंबर, स्कूल कोड , और अन्य जानकारियां.
  • डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • आप का रिजल्ट आप को अपनी मोबाइल स्क्रीन पर मिल जायेगा.
  • अपने रिजल्ट को डॉक्यूमेंट या पीडीएफ के फॉर्मेट में डाउनलोड कर के रख लें.

Also Read: CBSE Class 12 Board Result 2024 जारी, 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट पास

डिजिलॉकर पर ऐसे देखें अपना परिणाम

  • गूगल प्ले स्टोर से डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड करें.
  • अपने 6 अंकों के पिन के साथ डिजिलॉकर में लॉगिन करें.
  • ब्राउज ऑप्शन पर जाएं और शिक्षा के कैटेगरी में सीबीएसई चुनें.
  • वहां पर पासिंग सर्टिफिकेट, मार्कशीट, और माइग्रेशन सर्टिफिकेट के ऑप्शन होंगे ,उनमें से अपने जरूरत अनुसार विकल्प चुनें.
  • अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां फिल करें.
  • आप को अपना दस्तावेज मिल जायेगा, उसका स्क्रीनशॉट ले लें या पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें.

Also Read: CBSE Class 12th Result 2024 Declared: CBSE 12वीं का रिजल्ट आउट,जानें पिछले पांच सालों का पास परसेंटेज

Next Article

Exit mobile version