CBSE CTET answer key 2024 Out: सी टेट का आंसर की जारी, ऐसे करें चेक
CBSE CTET Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET जुलाई 2024) की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। प्रोविजनल आंसर-की के साथ-साथ OMR शीट की स्कैन की गई कॉपी भी जारी कर दी गई है. सभी उपस्थित उम्मीदवार रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके प्रोविजनल आंसर-की देख सकते हैं.
CBSE CTET answer key 2024 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार (24 जुलाई) को 7 जुलाई, 2024 को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (C TET) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर आंसर की देख सकते हैं.
कब होगी सीटेट रिजल्ट 2024 की अनाउंसमेंट ?
उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान करके सीटीईटी की प्रोविजनल आंसर की को चुनौती देने की अनुमति है. सीबीएसई के नियमों के अनुसार, विशेषज्ञों की एक टीम चुनौतियों का सत्यापन करेगी और यदि आंसर की में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो नीतिगत निर्णय लिया जाएगा और शुल्क वापस कर दिया जाएगा. इसके बाद, सीबीएसई परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी करेगा और परिणाम की घोषणा करेगा.
7 जुलाई को ली गई थी परीक्षा
राष्ट्रीय स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 जुलाई को देश भर के 136 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सीटीईटी जुलाई परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी – पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक.
Best Courses After 12th Arts: आर्ट्स से 12वीं के बाद ये कोर्सेस बनाएगी शानदार करियर
IBPS Clerk Salary: बैंक कर्लक पास कर ज्वाइनिंग कर पाएंगे इतनी सैलरी
CBSE CTET answer key 2024 Out: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सीबीएसई सीटेट (CBSE CTET) की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर सी टेट (CTET) 2024 आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
एक बार हो जाने पर, आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
आंसर की की जांच करें और इसे डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
डिजिलॉकर पर उपलब्ध होगी मार्कशीट
सीबीएसई सभी अभ्यर्थियों को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (C TET) की मार्कशीट और सफल अभ्यर्थियों को उनके डिजिलॉकर अकाउंट में डिजिटल प्रारूप में पात्रता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराएगा. मार्कशीट और पात्रता प्रमाण-पत्र डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और आईटी अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से मान्य होंगे.