CBSE CTET July Answer Key 2024 Soon: जल्द जारी होने वाला है सी टेट का आंसर की

CBSE CTET July Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीटीईटी 2024 की आंसर की जारी करने वाला है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की फाइनल आंसर की , प्रश्नों और उम्मीदवारों के उत्तरों के साथ ctet.nic.in पर उपलब्ध होगी.

By Shaurya Punj | July 16, 2024 8:31 AM

CBSE CTET July Answer Key 2024 Soon: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही CTET 2024 की आंसर की जारी करने वाला है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की अनंतिम आंसर की, प्रश्नों और उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं के साथ, ctet.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी. CBSE CTET जुलाई परीक्षा 7 जुलाई, 2024 को देश भर के 136 शहरों में आयोजित की गई थी.

CTET 2024 आंसर की ऐसे करें चेक

आधिकारिक CBSE CTET वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर CTET 2024 आंसर की डाउनलोड करने के लिए लिंक देखें.

World Snake Day 2024: हर साल क्यों मनाया जाता है सांपों को समर्पित यह दिन, जानें दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक सांपों के बारे में

CLAT 2025 Registration Begins: क्लैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें आवेदन प्रोसेस

JSSC CGL Exam 2024 में पूछे जा सकते हैं जनजातीय विद्रोह से ये प्रश्न, ऐसे सकते हैं अच्छे अंक

आवश्यकतानुसार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.

आंसर की तक पहुंचने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.

आंसर की की समीक्षा करें और अपने संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करने के लिए आगे बढ़ें.

ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए इतनी फीस

आंसर की जारी करने के बाद, सीबीएसई (CBSE) उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित करेगा, जिन्हें प्रति प्रश्न 1000 रुपये के शुल्क के साथ प्रस्तुत किया जा सकता है. बिना शुल्क के या किसी अन्य माध्यम (ईमेल/पत्र/प्रतिनिधित्व) के माध्यम से प्रस्तुत की गई चुनौतियों पर विचार नहीं किया जाएगा. विषय विशेषज्ञ चुनौतियों की समीक्षा करेंगे और अंतिम आंसर की तैयार करेंगे. परिणाम इन अंतिम उत्तर कुंजियों के आधार पर घोषित किया जाएगा.

सीटेट की परीक्षा 7 जुलाई को पूरे देश में दो पालियों में आयोजित की गई थी. सुबह की पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी.

Next Article

Exit mobile version