23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE Date Sheet 2025 जल्द जारी होगी कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तिथि

CBSE Date Sheet 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बहुत जल्द कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए समय सारणी 2025 जारी करने वाला है. जो विद्यार्थी देश और विदेश में सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं

CBSE Date Sheet 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बहुत जल्द कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए समय सारणी 2025 जारी करने वाला है. जो विद्यार्थी देश और विदेश में सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह डेट शीट की घोषणा होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in के माध्यम से समय सारणी के बारे में पता कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

15 फरवरी से 2025 से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा – CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2024 के परिणाम की घोषणा करते हुए कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होने की पुष्टि की है. बोर्ड ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि 2025 में भारत और विदेश के 26 अन्य देशों के 8000 स्कूलों में लगभग 44 लाख छात्रों के लिए कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी.

1 जनवरी से होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 में बैठने के लिए छात्रों की न्यूनतम अटेंडेंस 75% होनी अनिवार्य है. कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन (आईए) 1 जनवरी से आयोजित किए जाएंगे. सर्दियों में आने वाले स्कूलों के लिए सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाती है.

डेट शीट देखने का तरीका

  • सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाए.
  • डेट शीट जारी होने के बाद latest@cbse क्षेत्र में दसवीं और बारहवीं क्लास की डेट शीट डाउनलोड लिंक, डेट शीट जारी होने के बाद एक्टिव हो जाएगा.
  • डेट शीट के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने के बाद विषय के अनुसार एग्जाम डेट चेक करें.
  • भविष्य के लिए डेट शीट डाउनलोड करें या प्रिंटआउट निकलवा कर रख लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें