12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE VS ICSE: सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बीच में क्या है फर्क, यहां से जानें

CBSE VS ICSE: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई बोर्ड) जिसका कंट्रोल केंद्र सरकार के अधीन है वही आईसीएसई बोर्ड एक निजी बोर्ड है , जानें इनके बीच का अंतर.

CBSE VS ICSE: सीबीएसई और सीआईएससीई दोनों ही बोर्ड देशभर में छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. अक्सर छात्रों के बीच दोनों बोर्डों में से बेहतर कौन है ये चर्चा का विषय बना रहता है.छात्रों एवं अभिभावकों में भी दोनों बोर्ड के बीच के फर्क को लेकर कन्फ्यूजन रहता है.देशभर में दोनों ही बोर्ड से एफिलिएटेड कई सारे स्कूल्स है. हर एक अभिभावक और छात्रों को स्कूल में दाखिले से पहले इन दोनों बोर्ड के बीच के अंतर का पता होना बेहद जरूरी है.आज हम आपको बताएंगे दोनों बोर्ड के बीच के अंतर के बारे में.

CBSE (सीबीएसई बोर्ड)

सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड केंद्र सरकार के अधीन है.भारत में ज्यादातर प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड हैं.केंद्र सरकार के द्वारा इस बोर्ड का मैनजमेंट किया जाता है. सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त देश के कई टॉप स्कूल्स है जिनमें केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय जैसे सरकारी स्कूल शामिल हैं. सीबीएसई बोर्ड मुख्य रूप से छात्रों के ओवरऑल पर्सनालिटी और इंटेलेक्ट के डेवलपमेंट पर केंद्रित रहता है.इंजिनियरिंग एग्जाम जैसे जेईई, मेडिकल के लिए नीट, सीयूईटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं का सिलेबस सीबीएसई बोर्ड पर ही आधारित होता है. एनसीईआरटी के द्वारा सीबीएसई बोर्ड का सिलेबस तैयार किया जाता है.

Also Read: NEET PG Scorecard 2024: नीट पीजी परीक्षा के स्कोरकार्ड आज होंगे जारी, यहां से करें डाउनलोड

CISCE (सीआईएससीई बोर्ड)

ICSE यानी इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन इस निजी बोर्ड की स्थापना देशभर के छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई थी.CISCE बोर्ड के दो भाग है ,आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं).इस बोर्ड के अंतर्गत सिलेबस में लैंग्वेज, आर्ट्स और साइंस को एक समान महत्व दिया जाता है.इस बोर्ड की खास बात ये है की यहां प्रैक्टिकल्स को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है. इस बोर्ड से एफिलिएटेड सभी स्कूलों में इंग्लिश माध्यम से ही पढ़ाई होती है, जिसकी वजह से यहां के छात्रों की अंग्रेजी भी काफी बेहतर होती है. इंग्लिश पर अच्छी पकड़ होने की वजह से छात्रों को IELTS, TOEFL जैसे परीक्षाओं की तैयारी में काफी मदद मिल जाती है.

CBSE VS ICSE: यहां देखें दोनों बोर्ड के बीच का अंतर

•दोनों बोर्ड के सिलेबस एक दूसरे से अलग होते है.सीबीएसई बोर्ड का सिलेबस आईसीएसई बोर्ड से सरल होता है.

•सीबीएसई बोर्ड के देशभर में स्कूलों की संख्या आईसीएसई बोर्ड से अधिक है.आईसीएसई बोर्ड मुख्य रूप से अंग्रेजी को प्राथमिकता देता है और वही इस बोर्ड से ज्यादातर एफिलिएटेड स्कूल्स शहरी क्षेत्रों में ही उपलब्ध है.

•सीबीएसई बोर्ड के देशभर में स्कूलों की संख्या आईसीएसई बोर्ड से अधिक है.आईसीएसई बोर्ड मुख्य रूप से अंग्रेजी को प्राथमिकता देता है और वही इस बोर्ड से ज्यादातर एफिलिएटेड स्कूल्स शहरी क्षेत्रों में ही उपलब्ध है.

•सीबीएसई बोर्ड का सिलेबस एनसीईआरटी के द्वारा तैयार किया जाता है जो आईसीएसई बोर्ड के तुलना में सरल है.आईसीएसई बोर्ड का सिलेबस काफी विस्तृत और कठिन होता है.

•सीआईएससीई बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूलों की फीस सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के तुलना में अधिक होती है.

Also Read: JTET 2024: झारखंड टीईटी परीक्षा के लिए अब इस तारीख तक करें आवेदन, यहां देखें प्रोसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें