Central Bank recruitment 2025 : क्रेडिट ऑफिसर के 1000 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन

बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका तलाश रहे युवाओं को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में बैंक ने क्रेडिट ऑफिसर के कुल 1000 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें इन पदों के लिए निर्धारित आवेदन प्रक्रिया के बारे में...

By Prachi Khare | February 10, 2025 7:01 PM

Central Bank recruitment 2025 : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मेनस्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर (जनरल बैंकिंग) के 1000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों पर नियुक्ति जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के रूप में बैंक द्वारा पैनल में शामिल संस्थान/विश्वविद्यालय के माध्यम से एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के अधीन होगी.

पदों का विवरण 

क्रेडिट ऑफिसर के कुल 1000 पदों में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 405, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 270, अनुसूचित जाति के लिए 150, अनुसूचित जनजाति के लिए 75 एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 पद निर्धारित हैं.  

आप कर सकते हैं आवेदन

मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : NEET UG 2025 : एनटीए ने जारी की नीट यूजी 2025 परीक्षा की तिथि, 4 मई को होगी परीक्षा 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन डिस्क्रिप्टिव टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. डिस्क्रिप्टिव टेस्ट 150 अंकों का होगा, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस (बैंक इंडस्ट्री से संबंधित) से कुल 120 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. साथ ही 30 अंक इंग्लिश लैंग्वेज (लेटर राइटिंग एवं निबंध) के होंगे. परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

वेतन

क्रेडिट ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 48,480 से 85,920 रुपये वेतन दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे. सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2025 है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.centralbankofindia.co.in/sites/default/files/01-PGDBF-Notification.pdf

Next Article

Exit mobile version