रांची. केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) में स्नातकोत्तर और इंटीग्रेटेड कोर्स (सत्र 2023-24) में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी सीयूइटी के माध्यम से 19 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. यूजी कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 तक है. बीए-बीएड और बीएससी-बीएड कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
विवि में पीजी कोर्स के तहत एमटेक
इनर्जी इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग, नैनोटेक्नोलॉजी, जल संसाधन इंजीनियरिंग, परिवहन इंजीनियरिंग विषय हैं, जबकि एमएससी में जीवन विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिकी, पर्यावरण विज्ञान, भू सूचना विज्ञान, भू विज्ञान, सांख्यिकी विषय हैं. एमए में अंग्रेजी, हिंदी, वोकल म्यूजिक, थियेटर आर्ट, सोशल वर्क, तिब्बती भाषा और संस्कृति, एंथ्रोपोलॉजी, मास कम्यूनिकेशन, अंतरराष्ट्रीय संबंधों में विशेषज्ञता के साथ राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन है. इसके अलावा एमएससी/एमए भूगोल, एमकॉम, एमबीए, बीएड कोर्स भी शामिल हैं.
यूजी कोर्स में इनमें ले सकते हैं एडमिशन
इसी प्रकार यूजी कोर्स में इंटीग्रेटेड बीटेक और एमटेक में मैटेलॉर्जिकल एंड मैटेरियल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग कोर्स, इंटीग्रेटेड बीए और एमए के तहत मास कम्यूनिकेशन, अंग्रेजी, हिंदी, कोरियाई, चाइनीज, मानवशास्त्र, राजनीतिविज्ञान, अर्थशास्त्र विषय शामिल हैं. इसके अलावा बीए-बीएड और बीएससी-बीएड कोर्स भी शामिल हैं.
Also Read: झारखंड की चाईबासा कोर्ट से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, डॉ अजय कुमार समेत 4 आरोपी हुए बरी