25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय: इंटीग्रेटेड कोर्स में 773 सीटों पर एडमिशन, 9-11 अप्रैल तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड में एनटीए द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET 2023 के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न एकीकृत (इंटीग्रेटेड) स्नातक-स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने घोषणा की है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी-यूजी) 2023 का आवेदन 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक रात 11:59 बजे तक फिर से खोला जाएगा. ये मौका उन उम्मीदवारों के लिए दिया गया है, जो अपना आवेदन पत्र जमा करने में विफल रहे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 21 मई से 31 मई तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. इंटीग्रेटेड कोर्स में 773 सीटों पर नामांकन किया जाएगा.

इंटीग्रेटेड कोर्स में 773 सीटों पर होगा नामांकन

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड में एनटीए द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET 2023 के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न एकीकृत (इंटीग्रेटेड) स्नातक-स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है. इंटीग्रेटेड कोर्स में 773 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अवधि 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक रात 11:59 बजे तक है. परीक्षा की तारीखें अपरिवर्तित रहेंगी यानी यह 21 मई से 31 मई तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी.

Also Read: सरना झंडा अपमान: आदिवासी संगठनों के रांची बंद का कैसा रहा असर? कौन-कौन किए गए अरेस्ट

ये हैं इंटीग्रेटेड कार्यक्रम

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए उपलब्ध इंटीग्रेटेड कार्यक्रम इस प्रकार हैं-

इंटीग्रेटेड बीटेक और एम टेक- धात्विक एवं पदार्थ इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग. इंटीग्रेटेड बीएससी और एमएससी- भूगोल, पर्यावरण विज्ञान, जीवन विज्ञान, भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान.

इंटीग्रेटेड बीए और एमए- मास कम्युनिकेशन, अंग्रेजी, हिंदी, कोरियाई, चीनी, नृविज्ञान, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र.

इंटीग्रेटेड बीए बीएड/बीएससी बीएड

पंजीकरण लिंक : https://cuet.samarth.ac.in

Also Read: बिना ऑक्सीजन सप्लीमेंट के फिर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतह करने निकलीं टाटा स्टील की अस्मिता दोरजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel