Children’s Day Speech: बाल दिवस के लिए सबसे जल्दी याद होने वाली स्पीच
Children's Day Speech: 14 नवंबर को पंडित नेहरू की जयंती के दिन बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन बच्चों के लिए हम लेकर आये हैं आसान और जल्दी याद होने वाली स्पीच.
Children’s Day Speech: हर वर्ष भारत में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती 14 नवंबर के दिन, बाल दिवस मनाया जाता है. पंडित नेहरू को बच्चों से काफी लगाव था. इसीलिए उनकी मृत्यु के बाद से 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे.
चाचा नेहरू को प्रिय थे बच्चे
इस दिन स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य, भाषण एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस दिन देश में बच्चों के अधिकारों, स्वतंत्रता की रक्षा और उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक किया जाता है. बाल दिवस के मौके पर अगर आपके स्कूल में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है तो हमने आपके लिए 2 मिनट की सरल एवं जल्दी याद होने वाली स्पीच तैयार की है.
Children’s Day Speech: बाल दिवस के लिए भाषण
आदरणीय प्रिंसिपल महोदय, शिक्षक एवं मेरे प्यारे सहपाठियों,
आप सभी लोगों को बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. आज 14 नवंबर के दिन देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म हुआ था. बेहतरीन लेखक, इतिहासकार और आधुनिक भारत के निर्माता पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव और स्नेह था. इसीलिए उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बच्चे नेहरू जी को प्रेम से चाचा नेहरू भी बुलाते थे. नेहरू जी का जन्म 14 नवंबर 1889 को प्रयागराज में हुआ था. पंडित नेहरू के अनुसार बच्चे राष्ट्र का भविष्य तय करते है.
वह कहते थे कि बच्चे बगीचे में कलियों की तरह होते हैं, उनका पालन पोषण अच्छे से किया जाना चाहिए और उन्हें बेहतर शिक्षा एवं आगे बढ़ने की सीख देनी चाहिए क्योंकि यही बच्चे आने वाले समय में देश के निर्माता बनेंगे और इनके भविष्य पर देश का आने वाला कल निर्भर करता है. नेहरू जी के जन्मदिन पर उन्हें केवल उनके महान कार्यों के लिए याद ही नहीं किया जाता है बल्कि बच्चों से जुड़े विभिन्न जरूरी मुद्दों पर भी लोगों को जागरूक किया जाता है.
Also Read : राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में नवादा बना विजेता