CLAT Admit Card: जल्द जारी हो सकता है क्लैट 2025 का एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

CLAT Admit Card: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का एडमिट कार्ड 15 नवंबर 2024 को जारी होने की संभावना है. यहां देखिए डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया.

By Shreya Ojha | November 15, 2024 7:03 AM

CLAT Admit Card: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का एडमिट कार्ड 15 नवंबर 2024 को जारी होने की संभावना है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल यूनिवर्सिटी NLU की तरफ से यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आयोजित होने वाली क्लैट परीक्षा का एडमिट कार्ड एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी होगा. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर जरूरी डिटेल्स और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

केवल ऑनलाइन मोड में डाउनलोड होगा ऐडमिट कार्ड

बीते दिनों क्लैट एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी होने पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई. सूचना के हिसाब से एग्जाम का एडमिट कार्ड 14 नवंबर के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है. इसी के साथ परीक्षा के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए जाएंगे. क्योंकि अभी तक अधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी नहीं जारी की गई है, इसलिए सभी अभ्यर्थियों से प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख और समय जानने के लिए नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी जाती है. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान जरूर रखें कि क्लैट प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन मोड में ही डाउनलोड की जा सकती है.

क्लैट प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया

  • सबसे पहले consortiumofnlus.us.ac.in की वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद क्लैट एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें
  • लिंक ओपन करने के बाद अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
  • आपकी क्लैट 2025 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
  • सारी डिटेल चेक करने के बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका पीडीएफ बनाकर सेव कर लें.

Also Read: बाल दिवस पर स्कूली बच्चों को किया गया पुरस्कृत

Next Article

Exit mobile version