13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CLAT Exam Preparation Strategy: एंट्रेंस एग्जाम में इन टिप्स के जरिए ऐसे पाएं सफलता

CLAT Exam Tips, CLAT Exam Preparation Strategy: भारत में प्रतिष्ठित कानून स्कूलों के लिए CLAT( लॉ) प्रमुख परीक्षा है. ग्रेजुएशन और पीजी के लिये यहां पर हर साल तकरीबन 60 हजार छात्र परीक्षा देते हैं. इन टिप्स का उपयोग करके आप पा सकते हैं देश के टॉप कॉलेजों में प्रवेश और कमा सकते है लाखों.

CLAT Exam Tips, CLAT Exam Preparation Strategy: इस बार यह परीक्षा 3 दिसंबर 2023 में होने वाली है. किसी भी परीक्षा (exam alert) में उत्तीर्ण करने के लिए सिर्फ नॉलेज ही नहीं संगठित तरीके से उसकी तैयारी करनी पड़ती है. इस परीक्षा में आप अभ्यास और बेहतर रणनीति के जरीये सफलता प्राप्त कर सकते हैं. कोई भी परीक्षा देने से पहले या उसकी तैयारी करने से पहले आपको उसकी संरचना को समझना बेहद जरूरी होता है. CLAT में मुख्य रूप से छात्रों को 2 घंटे का समय मिलता है जिसमें उन्हें 120 एमसीक्यू प्रश्न हल करने होते है. इसमें उन्हें अंग्रेजी , सामान्य ज्ञान , कानूनी येग्यता , रीजनिंग और गणित जैसे विषय शामिल होते हैं. इसलिए प्रत्येक विषय में पारंगत होना आवश्यक है और साथ ही दिये गए अवधि में इसे हल करना .

अगर आप CLAT की परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह पांच जरूरी टिप्स आपको इस परीक्षा में सफल बना सकते हैं .

1. प्रोपर प्लानिंग और सही स्टडी मेटेरियल :

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको प्लानिंग कर लेनी चाहिए. प्लानिंग शुरूआती चरणों में से एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके लिए सिलेबस को बांट ले. रोजाना लक्ष्य तय करें और आप सप्ताह के अंत में खुद को आंके कितना सिलेबस कवर किया. हर विषय को कवर करने के लिए प्रयाप्त समय आवंटित करें. CLAT की नवीनतम पुस्तकें और ऑनलाइन संसाधन और मॉक टेस्ट चुनें जो नविनतम सिलेबस से मेल खाये.

2. मॉक टेस्ट दें और गलतियों को सुधार करें

ऑनलाइन मॉक टेस्ट आज परिक्षाथियों के लिए सबसे मददगार है. मॉक टेस्ट आपको परीक्षा के माहौल के लिए तैयार करता है. यह आपके मज़बूत और कमज़ोर पक्ष को उजागर करता है. इस तरह से आप अपने कमज़ोर पक्ष पर मेहनत कर सकते हैं. जितना हो सके उतना मॉक टेस्ट दें क्योंकि यह आपकी एक्यूरेसी और टाइम मैनेजमेंट में भी मदद करेगा. असल में निरंतर मॉक टेस्ट परीक्षा में सफल होने का कारगार उपाय है .

3. करेंट अफेयर्स और ऐतिहासिक कानूनी फैसलों से अवगत रहें

CLAT परीक्षा में करेंट अफेयर्स का एक बड़ा भाग रहता है. इसके लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों के बारे में अच्छे से सूचित और अवगत रहना चाहिए.आपको विज्ञान, इतिहास और भूगोल की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए. साथ ही रोज समाचार पत्र पढ़ने की आदत डाले. पढ़ने की गति और समझ-बूझ को बेहतर बनाने के लिए अखबार और कानूनी लेखों पर ध्यान दें. इन सबके इतर आपको कानूनी मामलों , महत्तवपूर्ण मामलों और ऐतिहासिक फैसलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

4. योग्यता अभ्यास और लोजिक्ल रीजिनिंग पर विशेष ध्यान दें

CLAT आपकी कानूनी योग्यता और तर्क करने के कौशल को जांचता है. विशेष कर आपको कानूनी सिध्दांतों और उसकी अवधारणाओं की गहरी समझ विकसित करने के साथ कानूनी तर्क संबंधी प्रश्नों को भी हल करना चाहिए. इसके लिए आप पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्नों की सहायता ले सकते हैं एवं उनका अभ्यास कर सकते हैं.

5. टाइम मैनेजमेंट और बेहतर लाइफ स्टाइल अपनायें

CLAT एक कठीन परीक्षा जिसमें हमेशा समय की कमी रहती है. बिना सटीक समय सारणी के आप समय प्रबंधन नहीं कर सकते हैं. अपनी गति और सटिकता बढ़ाने के लिए दिए गए समय पर प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें. परीक्षा में प्रश्नों को प्राथमिकता दें और जिस किसी प्रश्न पर अटक रहे हो उनपर ज्यादा समय बर्बाद न करें और आगे बढ़े.

तैयारी के समय अगर आपका शरीरिक और मानसिक स्वस्थय ठीक नहीं रहता है तो सारी तैयारी बेकार हो जाएगी. इसलिए स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार लें और मानसिक तौर से मजबूत रहने के लिए प्रर्याप्त नींद ले और व्यायम करें. आप रोजाना ध्यान कर सकते हैं .

यह कहना गलत नहीं होगा कि CLAT में सफल होने के लिए तैयारी के साथ समर्पण और स्पष्ट रणनीति बेहद आवश्यक है.

ये है देश के टॉप लॉ स्कूल जिसमें दाखिला ले सकते हैं

  • 1. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी , नई दिल्ली

  • 2. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

  • 3. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी , गांधी नगर

  • 4. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी , बेंगलुरु

  • 5. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी , जोधपुर

  • 6. वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिशियल सांइस

  • 7. जामिया मिल्लिया इस्लामिया , नई दिल्ली

  • 8. डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी , लखनऊ

  • 9. नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी , भोपाल

  • 10. सिंबोसिस लॉ कॉलेज , पूणे

लॉ की पढ़ाई करने के बाद आपके लिए है ये करियर ऑप्शन

लॉ करने के बाद आप सुप्रीम कोर्ट , हाई कोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में खुद की प्रैक्टिस कर सकते हैं. शुरूआत में किसी सीनियर एडवोकेट के फर्म में काम कर सकते हैं. लीगल एनालिस्ट का करियर भी चुन सकते हैं. लीगल एडवाइजर का करियर भी आपको बुलंदियों तक पहुंचा सकता है. बड़े उद्योगपतियों को इसकी खासा जरूरत पड़ती है. आप अगर लीगल जर्नलिस्ट बनना चाहते हैं तो आपके लिए लॉ की पढ़ाई कारगार साबित होगी .

Also Read: IAF Agniveer Vayu Exam 2023 एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, यहां से करें pdf डाउनलोड, जानें परीक्षा तिथि
Also Read: BPSC Teacher Result 2023 Live: कब जारी होगा बिहार शिक्षक का रिजल्ट, जानें कब आएगा ज्वाइनिंग लेटर? देखें Update
Also Read: How to: बिना MBBS किए कैसे बने स्किन डॉक्टर, जानें कितनी चाहिए योग्यता, कैसे मिलेगी नौकरी
Also Read: How to: कैसे करें JEE Main 2024 की तैयारी, अपनाएं ये Tips & Tricks, मात्र इतने दिनों में मिलेगी सफलता
Also Read: How To Crack UGC NET: पहले प्रयास में यूजीसी नेट कैसे क्रैक करें? ये है आसान टिप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें