CM School of Excellence Admission: झारखंड के 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शुरू हुआ एडमिशन, ये है लास्ट डेट

CM School of Excellence Admission: झारखंड में सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी है.

By Guru Swarup Mishra | January 21, 2025 8:04 PM
an image

CM School of Excellence Admission: झारखंड में सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 10 फरवरी तक एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकेगा. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से कराया जा सकता है. ऑफलाइन नामांकन फॉर्म स्कूल से ले सकते हैं. इन स्कूलों में सीबीएससी की तर्ज पर निःशुल्क पढ़ाई होती है.

झारखंड में खोले गए हैं 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस


झारखंड में 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस संचालित हैं. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 जनवरी से ही शुरू हो गयी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी है. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की वेबसाइट पर नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म और दिशा-निर्देश उपलब्ध हैं. नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. 1 मार्च को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 10 मार्च को स्कूल लेवल पर पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

कक्षा 1 से 12वीं तक की होती है पढ़ाई


झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए राज्य में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गयी है. इनमें 1 से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. 27 स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है. 48 स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक और चार स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. एक स्कूल में कक्षा 1 से 10वीं तक की पढ़ाई होती है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet Meeting: हेमंत सोरेन कैबिनेट की 18 प्रस्तावों पर मुहर, राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को स्वीकृति

ये भी पढ़ें: Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर झारखंड के कौन मंत्री कहां करेंगे झंडोत्तोलन? ये है लिस्ट

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में हुआ प्यार, बोकारो में मार डाला, चार माह की गर्भवती लक्ष्मी की प्रेमी ने ही क्यों ले ली जान?

Exit mobile version